चरवाहे की हत्या करने के बाद लाखों की बकरियां लूट कर ले गए आरोपी, लाश देखकर पुलिस के उड़े होश

After killing the shepherd, the accused took away goats : जिले के आरोन थाना क्षेत्र के बेरखेड़ा गांव से चरवाहे का कत्ल कर उससे 3 लाख कीमत

चरवाहे की हत्या करने के बाद लाखों की बकरियां लूट कर ले गए आरोपी, लाश देखकर पुलिस के उड़े होश

BGYM district secretary murdered

Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 pm IST
Published Date: July 5, 2022 6:46 pm IST

ग्वालियर : After killing the shepherd, the accused took away goats : जिले के आरोन थाना क्षेत्र के बेरखेड़ा गांव से चरवाहे का कत्ल कर उससे 3 लाख कीमत की बकरियां लूटने का मामला सामना आया है। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। चरवाहे की लाश तीन दिनों तक लावारिश हालत में जंगल में पड़ी रही। परिवार के लोगों ने ग्रामीणों के साथ चरवाहे की तलाश शुरू की तो उन्हें जंगल में उसकी लाश मिली। मृतक के कपड़े सही सलामत थे, लेकिन उसके चेहरे से मांस गायब था। घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

यह भी पढ़े : गुटखा थूकने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, इतने रूपये तय हुआ जुर्माना 

तीन दिन लापता था महेंद्र

After killing the shepherd, the accused took away goats : दरअसल आरोन थाना क्षेत्र के बेरखेड़ा में रहने वाला 40 साल का महेन्द्र आदिवासी चरवाहा था। वह तीन दिन पहले सुबह 25 बकरियां लेकर जंगल में चराने के लिए ले गया था और फिर वापस नहीं लौटा। रात तक महेन्द्र और बकरियों का पता नहीं चला तो परिवार को चिंता हुई। गांववालों के साथ मिलकर परिजन ने उसे जंगल में तलाशा। परिजन जब महेन्द्र को नहीं ढूंढ पाए तो थाने पहुंचे। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई।

 ⁠

यह भी पढ़े : उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू , इन उम्मीद्वारों ने उपराष्ट्रपति पद के लिए लगाई दौड़ 

जंगल में मिली चरवाहे की लाश

After killing the shepherd, the accused took away goats : अगली सुबह फिर से परिजन उसकी तलाश में सुबह गांववालों के साथ निकले थे। इस दौरान गांव से करीब 8-10 किलोमीटर दूर घने जंगल को खंगालते समय उसकी लाश पड़ी मिली। शव जमीन पर औंधे मुंह पड़ा हुआ था। उसके सिर के बाल और चेहरे मांस गायब था। बाकी शरीर सही सलामत था। परिजनों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी।

यह भी पढ़े : Video: केजरीवाल ने मारा फिल्म दीवार का डायलॉग, बोले- BJP के पास ED है, CBI है और दिल्ली वालों के पास… 

बकरियां लूटने के इरादे से की गई हत्या

After killing the shepherd, the accused took away goats : गांववालों ने पुलिस के साथ मिलकर जंगल में बकरियों को ढूंढा, लेकिन बकरियां नहीं मिली। परिजनो ने बताया कि महेंद्र की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी बकरियों को लूटने के इरादे से ही उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने आशंका जताई है कि महेन्द्र बकरियां चराता हुआ अकेला घने जंगल में पहुंच गया होगा। आरोपी वहां पहले से मौजूद रहे होंगे। उसे अकेला देखकर बदमाशों ने बकरियां लूटने की कोशिश की होगी और विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी होगी। लूटी गई बकरियों की कीमत करीब 3 लाख रुपए है।

यह भी पढ़े : भाभी को पत्नी की तरह रखा, फिर मार डाला , देवर ने गला घोंटा, घर से 200 मीटर दूर फेंका शव 

पुलिस अधीक्षक ने कहा ये…

After killing the shepherd, the accused took away goats : इस मामले में ग्वालियर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि, आरोन थाना क्षेत्र के बेराखेड़ा का महेंद्र तीन दिन से लापता था। उसकी गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज करवाई गई थी। उसकी लाश सुबह जंगल में लावारिश हालत में पड़ी हुई मिली। चरवाहे की मौत का कारण पीएम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा।

Read more: आईबीसी24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.