CPA बंद होने के बाद कर्मचारियों के भविष्य पर मंडराया संकट, चार सूत्रीय मांगों को लेकर अधीक्षण यंत्री को सौंपा ज्ञापन

CPA बंद होने के बाद कर्मचारियों के भविष्य पर मंडराया संकट : After the closure of CPA, there is a crisis on the future of the employees

CPA बंद होने के बाद कर्मचारियों के भविष्य पर मंडराया संकट, चार सूत्रीय मांगों को लेकर अधीक्षण यंत्री को सौंपा ज्ञापन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: March 16, 2022 11:53 pm IST

भोपालः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के बाद राजधानी परियोजना प्रशासन यानी CPA बंद हो गया है। CPA के काम का बंटवारा PWD, वन विभाग, नगर निगम भोपाल के बीच कर दिया गया है। लेकिन CPA में काम कर रहे सैकड़ों दैनिक वेतन भोगी और कार्यभारित कर्मचारियों के भविष्य पर संकट मंडरा रहा है।

Read more : ‘किसको फिक्र है कि कबीले का क्या होगा’.. पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव के ट्वीट से कांग्रेस में मची खलबली 

कर्मचारियों का आरोप है कि CPA को बंद करने से पहले उनके नियमितिकरण और संविलियन को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। कर्मचारी मंच के बैनर तले CPA के दैनिक वेतन भोगी और कार्यभारित कर्मचारियों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर CPA कार्यालय पर प्रदर्शन किया और अधीक्षण यंत्री को ज्ञापन सौंपा।

 ⁠


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।