Gwalior Road Accident News: सड़क हादसे में 4 कांवड़ियों की मौत के बाद पोस्टमार्टम के लिए इंतजार रहे परिजन, अब तक नहीं पहुंचा कोई डॉक्टर

Gwalior Road Accident News: ग्वालियर में आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर एक कार ने सड़क किनारे चल रहे कांवड़ियों को कुचल दिया।

  • Reported By: Nasir Gouri

    ,
  •  
  • Publish Date - July 23, 2025 / 10:51 AM IST,
    Updated On - July 23, 2025 / 10:55 AM IST

Gwalior Road Accident News/ Image Credit:IBC24 X Handle

HIGHLIGHTS
  • ग्वालियर में सड़क किनारे चल रहे कांवड़ियों को कार ने कुचला।
  • चार कांवड़ियों की हुई मौत।
  • परिजन घंटो से कर रहे पोस्टमार्टम का इंतजार।

ग्वालियर: Gwalior Road Accident News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर एक कार ने सड़क किनारे चल रहे कांवड़ियों को कुचल दिया। इसके बाद कार पलट गई। हादसे में तीन कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि एक घायल ने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। दो की हालत गंभीर है। मृतकों में तीन एक ही परिवार के हैं। वही मृतक कांवड़ियों के परिजन पोस्टमार्टम हाउस के बाहर बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए हैं। वह जल्दी पोस्टमार्टम करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: TATA Motors Share Price: टाटा मोटर्स ने पकड़ी रफ्तार, शेयरों में 2% से ज्यादा की छलांग, बना टॉप गेनर – NSE:TATAMOTORS, BSE:500570 

परिजन कर रहे जल्द पीएम करवाने की मांग

Gwalior Road Accident News: हैरत की बात यह है कि रात 12:00 से वह इंतजार कर रहे हैं, जल्दी पीएम हो जाए, लेकिन अब तक पीएम हाउस पर डॉक्टर नहीं पहुंच सके हैं। ऐसे में उनकी नाराजगी बढ़ती जा रही है। पोस्टमार्टम हाउस के बाहर गमहीन माहौल है, कावड़ियों के परिवार के लोग बेसुध होकर, बिल्क रहे हैं, तो तस्वीर कुछ इस तरह से भी है, कि एसडीएम के पैरों में गिरकर वह जल्दी पीएम करने की गुहार लगा रहे हैं।वहीं अभी तक कोई डॉक्टर नहीं पहुंचा है, जिससे उनकी नाराजगी और भी बढ़ती जा रही है। हालांकि IBC24 के द्वारा खबर दिखाएं जाने के बाद कलेक्टर रूचिका चौहान ने अस्प्ताल प्रबंधन से बात की है। जल्दी PM कराने के लिए बोला है।

यह भी पढ़ें: Dhaka Plane Crash News: विमान हादसे में मरने वालों को 3.50 करोड़ का मुआवजा, घायलों को 7 लाख रुपये सहायता राशि देने का आदेश, अब तक 31 की मौत..

कैसे हुआ हादसा

Gwalior Road Accident News: आपको बता दें कि नेशनल हाईवे के शिवपुरी लिंक रोड स्थित शीतला माता मंदिर गेट के पास मंगलवार देर रात करीब 12 बजे हुआ। हादसे के बाद कार समेत कांवड़िए सड़क किनारे खाई में जा गिरे थे। कंपू, जनकगंज, झांसी रोड, माधौगंज थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को खाई से निकालकर जेएएच के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। डॉक्टरों ने चार कांवड़ियों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक कार काफी स्पीड में थी। इसी दौरान टायर फट गया, जिस कारण अचानक बेकाबू होकर कांवड़ियों को कुचलते हुए हाईवे से नीचे झाड़ियों में पलट गई। पुलिस पहुंची तो कार में कोई नहीं मिला। कार सवारों की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले सिमरिया पंचायत में बंजारों का पुरा से एक परिवार और समाज के 13 लोग कांवड़ भरने के लिए निकले थे। सभी भदावना के शिवमंदिर के झरने से जल लेकर घाटीगांव के सिमरिया लौट रहे थे। कांवड़ में भरे जल से बुधवार को महादेव का अभिषेक करना था। शीतला माता मंदिर तिराहा पर पहुंचे ही थे कि हादसा हो गया। घटनास्थल से उनका गांव 35 किमी ही दूर था।


ग्वालियर में कांवड़ियों के साथ हादसा कब और कहां हुआ?

हादसा 23 जुलाई की रात 12 बजे के आसपास शिवपुरी लिंक रोड पर हुआ, जो ग्वालियर के आगरा-मुंबई हाईवे पर स्थित है।

ग्वालियर हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है?

अब तक 4 कांवड़ियों की मौत हो चुकी है, जिनमें तीन एक ही परिवार के हैं।

हादसे के पीछे क्या कारण बताया गया है?

पुलिस के अनुसार, कार बहुत तेज रफ्तार में थी और टायर फटने के कारण बेकाबू हो गई, जिससे हादसा हुआ।

ग्वालियर पोस्टमार्टम हाउस पर देरी क्यों हो रही थी?

रात से इंतजार कर रहे परिजनों के अनुसार, डॉक्टर समय पर नहीं पहुंचे, जिससे पोस्टमार्टम में देरी हुई। इसके बाद प्रशासन ने हस्तक्षेप किया।

क्या ग्वालियर पुलिस ने हादसे में शामिल कार सवारों को पकड़ लिया है?

नहीं, हादसे के बाद कार में कोई नहीं मिला, और पुलिस कार सवारों की तलाश कर रही है।