Ladli Behna Scheme : इस आदेश के बाद लाड़ली बहना योजना पर गर्म हुई सियासत, क्या बंद हो सकती है स्कीम?

Ladli Behna Scheme in mp: डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद से ही लगातार लाड़ली बहना योजना के चालू या बंद रहने को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। हालाकि अब तक कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हो रहा है जिसके बाद सियासत गर्म हो रही है।

Ladli Behna Scheme : इस आदेश के बाद लाड़ली बहना योजना पर गर्म हुई सियासत, क्या बंद हो सकती है स्कीम?

Ladli Behna Scheme in mp

Modified Date: December 15, 2023 / 03:56 pm IST
Published Date: December 15, 2023 3:54 pm IST

Ladli Behna Scheme in mp: भोपाल। मध्यप्रदेश में इस वर्ष सबसे ज्यादा चर्चित लाड़ली बहना योजना को लेकर सियासत तेज हो चली है। एमपी में शिवराज सरकार बदलने के बाद से इस योजना को लेकर तरह तरह के सवाल उठ रहे हैं। डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद से ही लगातार लाड़ली बहना योजना के चालू या बंद रहने को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। हालाकि अब तक कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हो रहा है जिसके बाद सियासत गर्म हो रही है।

दरअसल, सागर जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय के द्वारा लाडली बहना योजना को लेकर एक विवादित आदेश जारी किया गया है। आदेश के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया और फिर उस आदेश को निरस्त करना पड़ गया है।

read more: Shreyas Talpade News: बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े को आया Heart Attack। Mumbai के अस्पताल में भर्ती

 ⁠

Ladli Behna Scheme बता दें कि महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सागर ग्रामीण 2, कार्यालय से 4 दिसंबर को एक आदेश जारी किया गया था। जिसमें लिखा था कि यदि किसी पर्यवेक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता, स्व सहायता समूह के अध्यक्ष या सचिव के द्वारा इस योजना का लाभ लिया जा रहा है, तो उसका लाभ का परित्याग 15 दिन के अंदर करें नहीं तो कार्यवाही की जाएगीं

सोशल मीडिय पर वायरल पत्र यहां देखें!

कांग्रेस ने बोला हमला

इस आदेश के सामने आने के बाद कांग्रेस ने हमला बोला है। कांग्रेस का कहना है कि लाड़ली बहना योजना में छटनी शुरू, धीरे-धीरे सरकार योजना को बंद करने की तैयारी में है। जैसे ही कांग्रेस ने यह ट्वीट किया तो प्रशासन में हड़कंप मच गया। फिर इस आदेश को अस्पष्ट करार देते हुए तत्काल निरस्त किया गया। वहीं सागर जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि पोर्टल में लाभ का परित्याग करने की व्यवस्था पहले से ही है। यह 4 दिसंबर को परियोजना अधिकारी के द्वारा आदेश जारी किया गया था। उसमें पोर्टल का उल्लेख नहीं होने से यह अस्पष्ट आदेश था। इसलिए इसको निरस्त किया गया है।

read more: Railway Recruitment 2023: रेलवे में अपरेंटिस पदों पर आवेदन आज से शुरू, 3 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, जानें पूरी डिटेल्स

नए सीएम मोहन यादव से भी नहीं मिला स्पष्ट जवाब!

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाई गई लाड़ली बहना योजना आगे चलेगी या नहीं, इसे लेकर संशय के बादल मंडरा रहे हैं। सीएम बनने के बाद से मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना को लेकर कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया है। सीएम मोहन यादव से पूछा गया कि क्या वे शिवराज सरकार द्वारा लाई गई लाड़ली बहना योजना को जारी रखेंगे तो इस पर सीएम मोहन यादव ने कहा कि मैं आकर देखूंगा। लाड़ली बहना योजना चलेगी या नहीं, उसे लेकर देखेंगे। सीएम मोहन यादव ने कहा कि कोशिश करेंगे कि जो अच्छी योजनाएं हैं, उनको हम जारी रखें, लेकिन इस बातचीत के दौरान उन्होंने स्पष्ट नहीं कहा कि वे लाड़ली बहना योजना को जारी रखेंगे या नहीं।

read more: मांस-मछली की खुले में बिक्री प्रतिबंध करने के फैसले मध्यप्रदेश सरकार पुनर्विचार करें : मायावती

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com