AGAR MALWA News: करीब 5 करोड़ रुपए की केटामाइन ड्रग्स जब्त, भाजपा नेता पर लगा आरोप, दो आरोपी गिरफ्तार

AGAR MALWA News: कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य आरोपी, जो भाजपा नेता भी है, फरार हो गया है। जब्त सामग्री की कीमत करीब 5 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है

AGAR MALWA News: करीब 5 करोड़ रुपए की केटामाइन ड्रग्स जब्त, भाजपा नेता पर लगा आरोप, दो आरोपी गिरफ्तार
Modified Date: September 12, 2025 / 11:48 pm IST
Published Date: September 12, 2025 11:48 pm IST
HIGHLIGHTS
  • केटामाइन ड्रग्स के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
  • मुख्य आरोपी भाजपा नेता राहुल आंजना फरार
  • करीब 4 करोड़ 62 लाख का 9 किलो केटामाइन ड्रग्स जब्त
  • तनोडिया मंडल उपाध्यक्ष है राहुल आंजना

आगर मालवा: AGAR MALWA News, मध्यप्रदेश के आगर मालवा से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। यहां पुलिस ने एमडी ड्रग्स बनाने में काम आने वाली करोड़ों की केटामाइन ड्रग्स पकड़ी है। कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य आरोपी, जो भाजपा नेता भी है, फरार हो गया है। जब्त सामग्री की कीमत करीब 5 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है।

करीब 9 किलो केटामाइन ड्रग्स बरामद

जानकारी के मुताबिक कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आगर-बडौद रोड पर दो गाड़ियों में भारी मात्रा में नशे का जखीरा ले जाया जा रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों गाड़ियों को रोककर तलाशी ली। जांच में करीब 9 किलो केटामाइन ड्रग्स बरामद हुई, जिसकी कीमत करीब 4 करोड़ 62 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने ड्रग्स बनाने में इस्तेमाल होने वाले वैज्ञानिक उपकरण, 12 किलो अमोनियम क्लोराइड और दोनों वाहन भी जब्त कर लिए हैं। इस कार्रवाई में दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।

मुख्य आरोपी भाजपा नेता राहुल आंजना फरार

वहीं इस पूरे मामले का मुख्य आरोपी भाजपा नेता राहुल आंजना फरार बताया जा रहा है। राहुल आंजना तनोडिया मंडल उपाध्यक्ष भी बताया जा रहा है। नशे के कारोबार का इतना बड़ा भंडाफोड़ पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी की तलाश के साथ साथ इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगो की छानबीन में जुट गई है।

 ⁠

read more: Maharashtra News: बदल गया इस मशहूर रेलवे स्टेशन का नाम, अब इस नाम से पहचानेंगे लोग, सरकार ने जारी की अधिसूचना

read more:  Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव ने नक्सल प्रभावित जिलों में विकास कार्यों की समीक्षा की, गांव-गांव तक योजनाओं

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com