Agar Malwa News: 6 मिनट तक तड़पता रहा कर्मचारी… सामने मालिक चलाता रहा मोबाइल, 6 मिनट का ये वीडियो आपको झकझोर देगा
Agar Malwa News: 6 मिनट तक तड़पता रहा कर्मचारी… सामने मालिक चलाता रहा मोबाइल, 6 मिनट का ये वीडियो आपको झकझोर देगा
Agar Malwa News/Image Source: IBC24
- मदद की भीख मांगता रहा रफीक,
- मगर इंसानियत खामोश रही,
- दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल,
आगर मालवा: Agar Malwa News: मदद के इंतज़ार में तड़पती एक ज़िंदगी और सामने बैठा एक मालिक, जो सब कुछ देखता रहा मोबाइल चलाता रहा लेकिन उठकर मदद नहीं की। आगर मालवा से इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है जहाँ काम के दौरान अटैक आने से एक कर्मचारी की मौत हो गई। मगर सबसे दर्दनाक बात यह रही कि वह मदद की आस में तड़पता रहा और वहाँ मौजूद लोग तमाशबीन बने खड़े रहे। अब पूरी घटना का वीडियो वायरल हो गया है।
पूरा मामला आगर मालवा जिले के सुसनेर स्थित तिरुपति ट्रेडर्स का बताया जा रहा है। सोमवार को यहाँ काम कर रहे कर्मचारी रफीक को अचानक सीने में दर्द हुआ और वह कुर्सी पर गिर पड़ा। करीब 6 मिनट तक वह दर्द से तड़पता रहा मगर किसी ने उसे उठाकर अस्पताल ले जाने की ज़हमत नहीं उठाई। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि फर्म का मालिक कुर्सी पर बैठा है, रफीक कुर्सी पर छटपटा रहा है, और मालिक कभी उसे देखता है कभी मोबाइल चलाने लगता है। पूरे 6 मिनट के वीडियो में वह एक बार भी उठकर मदद के लिए नहीं गया। कर्मचारी की साँसें टूटती रहीं और इंसानियत कुर्सी पर बैठी तमाशा देखती रही।
Agar Malwa News: आखिरकार जब उसे अस्पताल ले जाया गया तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना ने न सिर्फ सिस्टम पर बल्कि इंसानियत पर भी बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। एक शख्स ज़िंदगी और मौत के बीच जूझता रहाऔर वहीं बैठे लोग इंसानियत की सारी हदें पार करते रहे। यह सिर्फ एक मौत नहीं बल्कि समाज की संवेदनहीनता का आईना है।
यह भी पढ़ें
- ‘मुसलमान भारत छोड़कर नहीं जाएंगे बल्कि तुम्हारी….’ कांग्रेस पार्षद के बयान से नगर निगम में बवाल, जुबानी जंग का वीडियो वायरल
- पति की लंबी उम्र के लिए नया तरीका! करवा चौथ पर महिलाएं बनवा रही हैं ‘हसबैंड वाली मेहंदी’, बाजारों में नए ट्रेंड की मची होड़
- छत्तीसगढ़ में झोलाछाप डॉक्टरों पर बड़ी कार्रवाई, दबिश से मची अफरा-तफरी, कई क्लिनिक और मेडिकल दुकानें किए सील
- करवाचौथ से पहले सनकी आशिक का कांड! 20 गुंडों के साथ पहुंचा ‘योगी’, गर्भवती प्रेमिका का अपहरण कर 25 KM खींचते जंगल ले गया… फिर जो हुआ चौंका देगा

Facebook



