पांच राज्यों के चुनाव नतीजों से पहले भाजपा प्रमुख नड्डा ने दतिया के पीतांबरा पीठ मंदिर में पूजा की

पांच राज्यों के चुनाव नतीजों से पहले भाजपा प्रमुख नड्डा ने दतिया के पीतांबरा पीठ मंदिर में पूजा की

पांच राज्यों के चुनाव नतीजों से पहले भाजपा प्रमुख नड्डा ने दतिया के पीतांबरा पीठ मंदिर में पूजा की
Modified Date: December 1, 2023 / 09:06 pm IST
Published Date: December 1, 2023 9:06 pm IST

दतिया (मप्र), एक दिसंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के दतिया जिले में प्रसिद्ध पीतांबरा पीठ में पूजा-अर्चना की।

उनका यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब एक दिन पहले ज्यादातर एग्जिट पोल में भाजपा को मध्य प्रदेश में आगे दिखाया गया है और राजस्थान में उसे बढ़त दी गई है जबकि भविष्यवाणी की गई है कि तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को फायदा होगा।

मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए 17 नवंबर को एक ही चरण में चुनाव हुए थे और वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।

 ⁠

पीताम्बरा पीठ मंदिर देवी बगलामुखी और धूमावती माता के लिए जाना जाता है। बड़ी संख्या में नियमित भक्तों के अलावा, मंदिर में राजनेता भी आते हैं।

नड्डा शाम को ग्वालियर से दतिया आये और मंदिर गये जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। एक पुजारी ने कहा कि उन्होंने धार्मिक अनुष्ठान में भी हिस्सा लिया।

ग्वालियर में, भाजपा प्रमुख ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ शाही सिंधिया परिवार के जय विलास पैलेस का दौरा किया।

भाषा सं दिमो राजकुमार


लेखक के बारे में