Alirajpur News: एक कॉलोनी से एक ही रात में दो बाइक चोरी, चोरों का कांड CCTV में हुआ रिकॉर्ड, पुलिस ने शुरू की खोज
अलीराजपुर जिले से एक सनसनीखेज चोरी की वारदात सामने आई है एक ही कॉलोनी से दो बाइक चुरा लीं दुर्भाग्यवश उनकी यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
Alirajpur News/Image Source: IBC24
- एक ही कॉलोनी से दो बाइक चोरी ।
- सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई घटना ।
- फुटेज की मदद से चोरों की पहचान जारी ।
अलीराजपुर: Alirajpur News: अलीराजपुर जिले से एक सनसनीखेज चोरी की वारदात सामने आई है। यहाँ एक ही कॉलोनी से दो बाइक चोरी होने का मामला दर्ज हुआ है। यह घटना कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
Alirajpur News जानकारी के अनुसार यह घटना जोबट की विकास कॉलोनी की है। देर रात दो बदमाश बाइक चोरी की नियत से वहाँ पहुँचे। कुछ देर रैकी करने के बाद दोनों ने एक ही कॉलोनी से दो बाइक चुरा लीं। दुर्भाग्यवश उनकी यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। सुबह कॉलोनी के रहवासियों को बाइक चोरी का पता चला तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज जांची जिसमें आरोपी स्पष्ट रूप से बाइक लेकर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
प्रार्थी ने इस पूरी घटना की शिकायत जोबट पुलिस को दर्ज कराई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि फुटेज की मदद से चोरों की पहचान कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

Facebook



