Alirajpur News: SDM ने शुरू किया अतिक्रमण हटाओ मुहिम, अस्थाई अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

Alirajpur News: SDM ने शुरू किया अतिक्रमण हटाओ मुहिम, अस्थाई अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

  • Reported By: Vaibhav Sharma

    ,
  •  
  • Publish Date - January 27, 2024 / 05:14 PM IST,
    Updated On - January 27, 2024 / 05:31 PM IST

अलीराजपुर।Alirajpur News: अलीराजपुर के जोबट में एसडीएम ने राजस्व विभाग और मप्र सड़क विकास निगम के अधिकारीयों के साथ मिल कर अतिक्रमण हटाओ मुहीम शुरू की है। दरअसल, जोबट बाईपास पर लगातार दुर्घटनाए बढ़ रही है जिसमे कई लोगों को अपनी जान तक गवानी पड़ी। दुर्घटनाओं के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए एसडीम ने मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के अधिकारियों के साथ मिल कर जोबट बाईपास पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। इसके तहत बाईपास पर सड़क के दोनों ओर शोल्डर्स पर अवैध रूप से कब्ज़ा कर व्यवसाय करने वालों के अस्थाई अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोज़र चला। एसडीम की निगरानी में इस तरह के अस्थाई अतिक्रमण को चिन्हित कर हटाने की कार्रवाई की गई।

Read More: Gwalior News: ट्रैफिक नियमों की उड़ी धज्जियां, चार बच्चियों को एक साथ स्कूटी पर ले जाते शख्स का वीडियो वायरल

Alirajpur News: हालांकि प्रशासन की कार्रवाई के दौरान दुकानदारों में आक्रोश दिखाई दिया। दुकानदारों का आरोप है कि प्रशासन ने बिना नोटिस दिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। वहीं एसडीएम वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि जोबट बाईपास रोड पर लगत दुर्घटनाएं बढ़ रही थी, जिसका एक बड़ा कारण सड़क के किनारे बड़ी संख्या में हो रहा अतिक्रमण भी था। इसलिए सड़क विकास निगम के अधिकरियों के साथ मिल कर आज बाईपास के दोनों ओर का अतिक्रमण हटाकर शोल्डर्स को साफ किया गया है। एसडीएम ने बाईपास के साथ ही शहर के भीतर भी हो रहे अतिक्रमण पर आगामी दिनों में कार्रवाई करने की बात कही।

Uploads_VAIBHAV_SHARMA_ALIRAJPUR_2701 ALI ATIKRAMAN NF1

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें