पूरी तरह ट्रेंड हार्डकोर आतंकी हैं चारों.. छत्तीसगढ़ सहित इन 10 राज्यों में रिमोर्ट बेस स्लीपर सेल का भी चला पता

पूरी तरह ट्रेंड हार्डकोर आतंकी हैं चारों.. छत्तीसगढ़ सहित इन 10 राज्यों में रिमोट बेस स्लीपर सेल का भी चला पता

पूरी तरह ट्रेंड हार्डकोर आतंकी हैं चारों.. छत्तीसगढ़ सहित इन 10 राज्यों में रिमोर्ट बेस स्लीपर सेल का भी चला पता

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : March 16, 2022/4:06 pm IST

भोपाल, मध्यप्रदेश। जेएमबी आतंकी केस में पूछताछ में एक के बाद कई खुलासे हो रहे हैं। 10 राज्यों में रिमोट बेस स्लीपर सेल होने का पता चला है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, झारखंड, बिहार, बंगाल, छत्तीसगढ़, असम, त्रिपुरा, दिल्ली, एमपी में भी सेल काम कर रहा है।

पढ़ें- कल्लूरी को मिली क्लीन चिट.. स्वामी अग्निवेश के विरोध के लिए SRP कल्लूरी ने किसी को नहीं उकसाया था- जांच आयोग 

चारों आतंकी एमपी के अलावा कई राज्यों में रुके थे। आतंकी इंटरनेट वॉइस कॉल से आकाओं से बात किया करते थे। तालिबान के साथ अलकायदा संगठन से भी थे सभी प्रभावित थे।

पढ़ें- घर का सपना होगा पूरा.. पीएम आवास योजना के तहत 5 लाख से ज्यादा महिलाओं को 28 मार्च को मिलेगा मकान 

चारों युवक हार्डकोर आतंकी है। चारों आतंकी पूरी तरह ट्रेंड, अच्छी हिंदी भी बोलते हैं।