School Holiday News/Image Credit: IBC24
भोपाल: School Holiday News: मध्य प्रदेश में बारिश ने तांडव मचाया हुआ है। लगातार हो रही बारिश ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत कई अन्य जिलों में लगातार बारिश हो रही है। लगातार बारिश होने के चलते राजधानी भोपाल और अन्य जिलों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। वहीं लगातार हो रही बारिश के चलते छात्रों की पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है। प्रशासन की तरफ से आए दिन स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया जा रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर प्रदेश के कई इलाकों में स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।
School Holiday News: मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश में हो रही भारी बारिश के चलते आज भोपाल, ग्वालियर, हरदा और आगर मालवा में स्कूलों की छुट्टी रहेगी। भारी बारिश को देखते हुए कलेक्टर ने आदेश जारी किए। कलेक्टर द्वारा जारी किए गए आदेश सीबीएसई, सरकारी सहित सभी स्कूलों पर लागू होगा। नर्सरी से 12वीं तक के स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है।
वहीं, बताया जा रहा है कि, फ़िलहाल स्कूलों में छुट्टी का आदेश एक दिन का ही है, लेकिन अगर बारिश लगातार जारी रहती है तो इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है।