MP News : नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता देने में अनियमितता का आरोप, अब जांच करेगी क्राइम ब्रांच की टीम, साइबर सेल ने दिए निर्देश

नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता देने में अनियमितता का आरोप, Allegations of irregularities in granting recognition to nursing colleges

MP News : नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता देने में अनियमितता का आरोप, अब जांच करेगी क्राइम ब्रांच की टीम, साइबर सेल ने दिए निर्देश

Reported By: Harpreet Kaur,
Modified Date: October 27, 2025 / 11:52 pm IST
Published Date: October 27, 2025 4:27 pm IST

भोपाल। MP News : प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता प्रक्रिया में अनियमितताओं के आरोपों के बाद अब क्राइम ब्रांच इस पूरे मामले की जांच करेगीराज्य साइबर सेल ने इस संबंध में जांच के आदेश जारी किए हैंबताया जा रहा है कि क्राइम ब्रांच नर्सिंग कॉलेजों द्वारा मान्यता के लिए किए गए ऑनलाइन आवेदन, प्रस्तुत दस्तावेजों और उपयोग किए गए मोबाइल नंबरों की गहन जांच करेगी

MP News : दरअसल, NSUI के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया था कि प्रदेश के कई नर्सिंग कॉलेजों ने मान्यता प्राप्त करने के लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया है और मान्यता प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताएं हुई हैं। उन्होंने शिकायत में संबंधित दस्तावेजों और मोबाइल नंबरों की जांच की मांग की थी।

 ⁠

शिकायत का संज्ञान लेते हुए राज्य साइबर सेल ने मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी है। अब क्राइम ब्रांच इस बात की जांच करेगी कि नर्सिंग कॉलेजों ने मान्यता के लिए जो दस्तावेज और सूचनाएं ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड की थीं, वे वास्तविक हैं या नहीं। सूत्रों के अनुसार, अगर जांच में गड़बड़ियां पाई जाती हैं तो संबंधित कॉलेजों की मान्यता रद्द की जा सकती है और जिम्मेदार व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई भी संभव है

 

 

यह भी पढ़ें


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।