Pakistan Mall Fire Video: शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग.. 6 की जलकर दर्दनाक मौत.. जानें किस वजह से भड़की आग

Pakistan Mall Fire Video: गुल प्लाजा का निर्माण 1980 के दशक में हुआ था और यह किफायती सामानों के लिए बेहद लोकप्रिय था। दुकानदार संघ के प्रमुख अब्दुल कादिर ने व्यापारियों के नुकसान को लाखों रुपये का बताया। इस घटना पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने गहरा दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है।

Pakistan Mall Fire Video: शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग.. 6 की जलकर दर्दनाक मौत.. जानें किस वजह से भड़की आग

Pakistan Mall Fire Video || Image- ARY News File

Modified Date: January 19, 2026 / 06:36 am IST
Published Date: January 19, 2026 6:25 am IST
HIGHLIGHTS
  • गुल प्लाजा मॉल में भीषण आग
  • अग्निशमन कर्मी सहित छह की मौत
  • 18 लोग अब भी लापता

कराची: पाकिस्तान के एक पुराने और विशाल शॉपिंग मॉल गुल प्लाजा में भीषण आग लगने से एक अग्निशमन कर्मी सहित छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए और कम से कम 18 लोग लापता हैं। (Pakistan Mall Fire Video) यह आग शनिवार रात करीब 10:45 बजे एमए जिन्ना मार्ग स्थित बहुमंजिला इमारत में लगी। सिंध के पुलिस महानिरीक्षक जावेद आलम ओधो के अनुसार, आग के समय मॉल में मौजूद 18 लोगों के नाम दर्ज थे, जो अब तक घायलों में शामिल नहीं हैं।

1200 दुकानें जलकर ख़ाक

ओधो ने बताया कि अब तक छह शव बरामद किए गए हैं और 24 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग की शुरुआत मॉल के तहखाने से हुई और तेजी से ऊपरी मंजिलों तक फैल गई। कई घंटे बीत जाने के बाद भी आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका। मॉल में करीब 1,200 दुकानें थीं, जिनमें ज्वलनशील सामान भरा हुआ था, जिससे आग और भी भयावह हो गई।

सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने कराची के आयुक्त को घटना की तत्काल जांच करने और आग लगने के कारणों पर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। प्रांतीय मंत्री शरजील इनाम मेमन ने कहा कि मृतक और घायल सभी लोग दम घुटने का शिकार हुए। वहीं, ‘रेस्क्यू 1122’ के अनुसार, बचाव कार्य के दौरान स्नोर्कल सीढ़ी से गिरने के कारण एक दमकलकर्मी की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

 ⁠

22 दमकल गाड़ियों ने बुझाई आग

रेस्क्यू 1122 के मुख्य परिचालन अधिकारी आबिद जलाल ने बताया कि आग पर लगभग 75 प्रतिशत तक काबू पा लिया गया है, लेकिन इमारत की जर्जर स्थिति के कारण लापता लोगों की तलाश अभी शुरू नहीं की जा सकी है। (Pakistan Mall Fire Video) उन्होंने कहा कि इमारत का पिछला हिस्सा पहले ही ढह चुका है और सामने का हिस्सा भी गिरने का खतरा है। इस समय 12 अग्निशमन कर्मी और 22 दमकल गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं।

रेस्क्यू अधिकारियों के अनुसार, इमारत की बनावट बेहद जटिल है, जिसमें तहखाना, मेजेनाइन फ्लोर और सैकड़ों दुकानें हैं। हवादार ढांचे की कमी और बंद खिड़कियों के कारण अंदर भारी मात्रा में धुआं भर गया है, जिससे बचाव कार्य में कठिनाई हो रही है। आग से मॉल को भारी नुकसान पहुंचा है और यह लगभग 1.75 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ था।

गुल प्लाजा का निर्माण 1980 के दशक में हुआ था और यह किफायती सामानों के लिए बेहद लोकप्रिय था। दुकानदार संघ के प्रमुख अब्दुल कादिर ने व्यापारियों के नुकसान को लाखों रुपये का बताया। इस घटना पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने गहरा दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है।

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown