Amit Shah MP Visit : मध्यप्रदेश दौरे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, इंदौर से प्रदेशवासियों को देंगे ये सौगात, छात्रों को मिलेगा जबरदस्त लाभ
मध्यप्रदेश दौरे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, Amit Shah Indore Visit: Central Minister will Giving Gift to Students and other Person
Amit Shah Indore Visit
इंदौरः Amit Shah Indore Visitकेंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रदेश के सभी 55 जिलों में एक साथ PM कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ करेंगे। गृहमंत्री 51 लाख पौधारोपण अभियान में भी शामिल होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मौजूद रहेंगे। गृहमंत्री के दौरे को देखते हुए इंदौर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कई मार्गों का डायवर्ट किया है।
Read More : Crime News: गोलियों की आवाज से फिर थर्राई राजधानी, दो गुटों की बीच हुई फायरिंग, एक शख्स घायल…
Amit Shah Indore Visit निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय मंत्री शाह दोपहर 12।10 बजे इंदौर पहुचेंगे। शाह सबसे पहले ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम में भाग लेंगे, जिसके तहत सीमा सुरक्षा बल ( बीएसएफ ) की रेवती शूटिंग रेंज के परिसर में रिकॉर्ड 11 लाख पेड़ लगाए जाएंगे। उसके बाद केंद्रीय मंत्री अटल बिहारी कला और वाणिज्य महाविद्यालय पहुंचेंगे, जहां वह राज्य के 55 जिलों के लिए 55 उत्कृष्ट कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर गृह मंत्री शाह छात्रों को संबोधित भी करेंगे।
इन सेवाओं की भी होगी शुरुआत
Amit Shah Indore Visit कार्यक्रम के लिए शासन द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रमों के लिए विधानसभा अध्यक्ष, उप मुख्यमंत्री, मंत्री एवं राज्य मंत्रियों को नामांकित किया गया है। ये सभी लोग कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होंगे। गृह मंत्री शाह मध्य प्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी और महाविद्यालय के काउंटर का भी वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ का शुभारंभ भी करेंगे। पीएम कॉलेज आफ एक्सीलेंस के विद्यार्थियों के लिए बस सेवा की शुरुआत करेंगे।

Facebook



