Tamil Nadu Road Accident
खरगोन : Khargone Road Accident News : मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से सड़क हादसों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है। लगातार हो रहे सड़क हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। प्रशासन की तरफ से लगातार फैलाई जा रही जागरूकता के बाद भी सड़क हादसों में कोई कमी नहीं आ रही है। इसी बीच मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई।
Khargone Road Accident News : मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा हादसा कसरावद थाने के जय स्तम्भ चौक में हुआ। यहां एक तेज रफ़्तार कंटेनर ने पैदल जा रहे बुजुर्ग को चपेट में ले लिया। इस हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है और कंटेनर को भी जब्त कर लिया है। वहीं बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।