Damoh News | Photo Credit: File
दमोह: Damoh News मध्यप्रदेश के दमोह जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां जिला अस्पताल में एक वृद्ध मरीज ने आत्महत्या कर ली ली है। बताया जा रहा है कि अस्पताल के तीसरे मंजिल से कूदकर मौत को गले लगा लिया है। घटना के बाद पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया है।
Damoh News मिली जानकारी के अनुसार, घटन कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जहां एक इलाज कराने आए वृद्ध मरीज ने जिला अस्पताल के तीसरे मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है। घटना के बाद पूरे अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दी है और मृतक की पहचान कर रही है। फिलहाल मरीज ने किस वजह से आत्महत्या की है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।