Anganwadi Workers Strike: नियमितीकरण सहित विभिन्न मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे हजारों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मुख्यमंत्री नाम सौंपा ज्ञापन, मांग पूरी नहीं होने पर दी ये चेतावनी

Anganwadi Workers Strike: नियमितीकरण सहित विभिन्न मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे हजारों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मुख्यमंत्री नाम सौंपा ज्ञापन, मांग पूरी नहीं होने पर दी ये चेतावनी

Anganwadi Workers Strike: नियमितीकरण सहित विभिन्न मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे हजारों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मुख्यमंत्री नाम सौंपा ज्ञापन, मांग पूरी नहीं होने पर दी ये चेतावनी

Anganwadi Workers Strike

Modified Date: December 11, 2025 / 09:40 pm IST
Published Date: December 11, 2025 9:38 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मंडला में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का उग्र धरना प्रदर्शन
  • ज्ञापन में शासकीय कर्मचारी का दर्जा और नियमितीकरण की मांग
  • संगठन ने चेतावनी दी कि आंदोलन और बड़ा होगा

मंडला: Anganwadi Workers Strike अपनी लंबित मांगों को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का गुस्सा आज मंडला की सड़कों पर खुलकर नज़र आया। मप्र बुलंद आवाज़ नारी शक्ति के बैनर तले हज़ारों की संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने शहर के मुख्य मार्गों पर विशाल रैली निकाली और कलेक्ट्रेट मार्ग पर उग्र धरना प्रदर्शन किया।

Anganwadi Workers Strike प्रदर्शनकारी महिलाओं ने शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण कर जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया। रैली के बाद सभी कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुँचे, जहाँ उन्होंने अपर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा। उन्हें शासकीय कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। सभी कार्यकर्ताओं को नियमित किया जाए। वर्षों से लंबित अन्य मांगों पर सरकार तत्काल कार्रवाई करे।

सप्रदर्शनकारियों ने साफ शब्दों में कहा कि अब उनके धैर्य की सीमा खत्म हो चुकी है। संगठन ने सरकार को स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि उनकी माँगें जल्द पूरी नहीं की गईं, तो आने वाले समय में यह आंदोलन और अधिक उग्र रूप ले सकता है और वे इससे भी बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगी। यह एक दिवसीय उग्र आंदोलन ज़िला प्रशासन के सामने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के असंतोष को उजागर करता है, और अब देखना यह है कि सरकार उनकी मांगों पर क्या कदम उठाती है।

 ⁠

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।