Public Holiday : बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर, स्कूल-कॉलेज और आंगनबाड़ियों में भी इस दिन रहेगी छुट्टी, इस वजह से लिया गया फैसला
बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर, स्कूल-कॉलेज और आंगनबाड़ियों में भी इस दिन रहेगी छुट्टी, Announcement of closure of schools, colleges and Anganwadis
Holidays List in October 2024
रायपुरः Announcement of closure of schools-colleges मध्य प्रदेश के बैतूल लोकसभा सीट के चार मतदान केंद्रों पर दोबारा चुनाव होगा। 10 मई को इन मतदान केंद्रों में वोटिंग होगी। बस में अचानक आग लगने से चार मतदान केंद्रों की कुछ चुनाव सामग्री जल गई थी। इसी कारण निर्वाचन आयोग ने चार बूथों पर फिर से मतदान करवाने का फैसला लिया है। मतदान को देखते हुए अब चारों बूथों पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
Announcement of closure of schools-colleges बता दें कि बैतूल लोकसभा में 7 मई को वोटिंग हुई थी। गांव गौला के पास मतदान कर्मियों को वापस ला रही बस में अचानक आग लग गई थी। इस घटना में चार मतदान केंद्र की मतदान सामाग्री जल गई थी। बस में सवार पोलिंग कर्मचारियों ने खिड़की और पीछे के दरवाजे को तोड़कर अपनी जान बचाई थी। घटना की रिपोर्ट बनाकर बैतूल के रिटर्निंग अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भेजी थी। इसके बाद चुनाव आयोग ने पुनर्मतदान की तारीख का ऐलान किया।
इन केंद्रों में दोबारा होगा मतदान
मतदान केंद्र क्रमांक 275 राजापुर।
मतदान केंद्र क्रमांक 276 दुदार रैयत।
मतदान केंद्र क्रमांक 279 कुंदा रैयत।
मतदान केंद्र क्रमांक 280 चिखलीमाल।

Facebook



