Another achievement going to be named after Rajdhani's railway station

राजधानी के रेलवे स्टेशन के नाम होने जा रही एक और उपलब्धि, मिलने वाली है ये बड़ी सौगात

Another achievement going to be named after Rajdhani's railway station, this big gift is going to be available

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : October 13, 2022/9:15 pm IST

भोपाल : राजधानी भोपाल का रानी कमलापति रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन की उपाधि मिल चुकी है…अब इसके बाद भोपाल रेलवे स्टेशन को भी नई उपाधि मिलने जा रही है। दरअसल यह स्टेशन देश का सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन होगा…बीते तीन सालों से जारी दिन-रात काम की झलक भी अब दिखने लगी है। दर्जनों शानदार नक्काशी…बुडनवर्क…थ्रीडी पेंटिंग…वॉल स्कैच और अत्याधुनिक सुविधाओं से लेंस नए रेलवे स्टेशन की सौगात जल्द मिलेगी। स्टेशन की सुंदरता पर ही रेलवे ने 20 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

यह भी पढ़े: Lawyer Anurag Sahu Suicide Case मृतक अधिवक्ता के 3 साथी Arrest धोखाधड़ी और जालसाजी की धाराओं में अपराध दर्ज

स्टेशन को खूबसूरती के साथ सभी प्रकार की तकनीक से सवारा गया

प्लेटफार्म नंबर एक की ओर तीन मंजिला ब्लैक ग्लास फ्रंट बिल्डिंग बनाई गई है…यह बिल्डिंग भोपाल रेलवे स्टेशन की मुख्य बिल्डिंग होगी..तो छह नंबर प्लेटफार्म की ओर भी प्लेटफार्म का विस्तार किया गया है। बिल्डिंग की खास बात यह है कि खूबसूरती के साथ सभी प्रकार की तकनीक से सवारा गया है…हर मंजिल की सीलिंग तक शानदार आकृति से भरी हुई हैं…तो इंडोवेस्टन कल्चर से दीवारों को सजाया गया है..इसके अलावा मध्यप्रदेश की तमाम पहचान को दीवारों पर थ्रीडी आकृति के समान उकेरा गया है।