ED Raid in Dhar Land Scam Case : प्रदेश में ईडी की एक और बड़ी कार्रवाई, धार लैंड घोटाला मामले में 151 करोड़ की संपत्ति की अटैच
ED raid in Dhar land scam case: ईडी ने धार लैंड घोटाला मामले में 151 करोड़ की संपत्ति अटैच की। साथ ही 58 संपत्ति के साथ FD को भी सीज किया।
ED Raid in Jharkhand
ED raid in Dhar land scam case : भोपाल। एक तरफ तो लालू परिवार और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पर ईडी का शिकंजा कसा हुआ है। तो दूसरी ओर मध्यप्रदेश में भी ईडी की एक और बड़ी कार्रवाई हुई। ईडी ने धार लैंड घोटाला मामले में 151 करोड़ की संपत्ति अटैच की। साथ ही 58 चल और अचल संपत्ति के साथ एफडी को भी सीज किया।
ED raid in Dhar land scam case : बता दें कि ईडी ने सुधीर रत्नाकर पीटर दास के खिलाफ केस दर्ज किया था। मनी लाड्रिंग के मामले में ईडी ने पिछले दिनों छापेमारी की थी। ये पूरा मामला मिशनरीज द्वारा दान में मिली जमीन को बेचने का है। हालांकि अभी जांच जारी है।

Facebook



