CM शिवराज के सवाल पर पूर्व CM कमलनाथ का जवाब, बोले- संगीतकार बहन ने पेंशन मांगी तो आप मुंह फुला कर चले आए
CM शिवराज के सवाल पर पूर्व CM कमलनाथ का जवाब, Answer of former CM Kamal Nath on the question of CM Shivraj
Kamal Nath targeted the Shivraj government
भोपाल: मध्यप्रदेश में इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। यही वजह है कि अब प्रदेश में सियासत गर्म होने लगी है। CM शिवराज और पूर्व CM कमलनाथ ट्वीटर वार शुरू हो गया है। CM शिवराज के सवाल पर पूर्व CM कमलनाथ ने ट्वीट कर जवाब दिया है।
कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि शिवराज जी आज आपने जो सवाल पूछा है, वह दिल से पूछा है। यह तो मैं ही क्या, पूरा प्रदेश जानता है कि आप मझे हुए अभिनेता हैं। पूरा प्रदेश ही आपकी एक्टिंग का रंगमंच है। आपने रंगमंच निर्माण की जो बात की है, तो मेरी हार्दिक अभिलाषा है कि आप माया नगरी मुंबई जाकर फिल्मों और धारावाहिक में अभिनय करें। यह बात तो मैंने कई बार सार्वजनिक मंच से भी कही है। लेकिन आपकी इच्छा है तो कांग्रेस सरकार बनने पर इस परियोजना में आपकी पूरी मदद की जाएगी।
Read More : 1 अप्रैल से जनता को लगेगा महंगाई का एक और झटका, इन जरूरी दवाओं की कीमतों में होगी बढ़ोतरी
उन्होंने कहा कि रही बात प्रदेश के सच्चे रंगकर्मियों की तो उनसे जाकर पूछिए वे बताएंगे कि कला और संस्कृति के विस्तार में मध्यप्रदेश में हुआ सारा कार्य कांग्रेस सरकारों ने ही कराया है। पिछले दिनों खजुराहो में एक संगीतकार बहन ने जब आपसे पेंशन मांगी थी तो आप मुंह फुला कर चले आए थे। इसलिए आप अपनी ही फिक्र करें, सच्चे कलाकारों को मां सरस्वती का आशीर्वाद सदा मिलता रहेगा और कांग्रेस पार्टी सदा उनकी सेवा करती रहेगी।
शिवराज जी आज आपने जो सवाल पूछा है, वह दिल से पूछा है। यह तो मैं ही क्या, पूरा प्रदेश जानता है कि आप मझे हुए अभिनेता हैं। पूरा प्रदेश ही आपकी एक्टिंग का रंगमंच है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) March 28, 2023

Facebook



