Anuppur news: जलेश्वर शिव धाम के पास दर्दनाक हादसा.! दो बाइकों की आपस में भिड़त से चालकों की मौत, 3 गंभीर
Two bikes collided with each other on the state highway route जलेश्वर शिव धाम के पास दर्दनाक हादसा.! दो बाइकों की आपस में भिड़े
One brother died after the bike rammed into the tractor, the condition of the other serious
Two bikes collided with each other on the state highway route: अनूपपुर। अनूपपुर में रविवार की देर रात अमरकंटक से 4 किलोमीटर दूर स्टेट हाईवे मार्ग में राजेंद्र ग्राम-अनूपपुर मुख्य मार्ग में दो मोटरसाइकिल आपस में टकरा गई। इस घटना में दोनों चालक की मौत हो गई है। यह घटना रविवार देर रात की है।
read more: Katni crime news: बेखौफ बदमाश..! नगर निगम के सामने ही कर रहे थे ऐसी हरकत, वीडियो वायरल
एक मोटरसाइकिल में दो युवक तथा दूसरे में एक महिला समेत दो युवक सवार थे। एक मोटरसाइकिल चालक लालू पिता रामू बंजारा 23 वर्ष निवासी ग्राम लालपुर थाना राजेंद्र ग्राम की घटनास्थल पर मौत हो गई। मृतक के साथ प्रमोद पिता जैसा 23 वर्ष निवासी लालपुर सवार था, जो गंभीर रूप से घायल हुआ है। दूसरी मोटरसाइकिल में सवार तीन लोग ग्राम फररीसेमर थाना राजेंद्रग्राम से अमरकंटक की तरफ जा रहे थे। तभी यह घटना जलेश्वर शिव धाम के पहले सनराइज प्वाइंट के नजदीक हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरकंटक में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।

Facebook



