शह मात The Big Debate: त्योहार..व्यापार, व्यवहार.. सनातन, सियासत, रार! दिवाली में सिर्फ सनातनियों से ही खरीदारी की अपील, बहिष्कार की मुहिम से आखिर किसे मिलेगा फायदा

त्योहार..व्यापार, व्यवहार.. सनातन, सियासत, रार! Appeal to shop only from Sanatanis during Diwali

शह मात The Big Debate: त्योहार..व्यापार, व्यवहार.. सनातन, सियासत, रार! दिवाली में सिर्फ सनातनियों से ही खरीदारी की अपील, बहिष्कार की मुहिम से आखिर किसे मिलेगा फायदा
Modified Date: October 13, 2025 / 11:55 pm IST
Published Date: October 13, 2025 11:18 pm IST

भोपालः MP News दीपावली के ऐन पहले एमपी की राजधानी भोपाल में जगह-जगह लगे पोस्टर्स की वजह से सियासी बवाल खड़ा हो गया हैदरअसल, विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल ने ‘अपना त्योहार, अपनों से व्यवहार’ लिखे पोस्टर लगाए और अपील की कि खरीदारी उनसे करें जो आपकी खरीदी से दीवाली मना सकेंविहिप के इस कदम के साथ संत समाज ने भी सुर से सुर मिलाया

 ⁠

MP News  विहिप, बजरंगदल के अभियान का जहां संत समाज ने समर्थन किया तो बीजेपी और कांग्रेस में भी इस मुद्दे पर जुबानी जंग छिड़ी रहीबीजेपी ने जहां समर्थन करते हुए कहा कि – जो देश के लिए जीने वाले हैंउनसे खरीदारी करें तो कांग्रेस ने कहा कि ये लोग मोहन भागवत के एकजुटता वाले संदेश के खिलाफ हैं और ये साम्प्रदायिक तनाव बढ़ाने वाला है

कुलमिलाकर त्योहार वो जो जोड़ें, तो फिर बंटवारे की हवा क्यों चली? सवाल ये कि सनातन का सार है एकत्व तो सेंटीमेंट्स की सियासत क्यों? आखिर जज्बातों को चिंगारी देने की कोशिश क्यों की जा रही है? क्या ऐसे अभियान देश की तासीर और तस्वीर बदलने वाले हैं? और बहिष्कार की मुहिम से आखिर किसे फायदा है?

इन्हें भी पढ़ेंः-

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।