प्यून, माली और ड्राइवर के 70 पोस्ट के लिए 5 हजार ग्रेजुएट, LLB डिग्रीधारी ने किया आवेदन, नौकरी पाने कानपुर-प्रयागराज से आए बेरोजगार
प्यून, माली और ड्राइवर के 70 पोस्ट के लिए 5 हजार ग्रेजुएट! applied 5000 Unemployed for 70 Post of Driver Peon
जबलपुर: 70 Post of Driver Peon मध्यप्रदेश में बेरोजगारी का आलम ऐसा है कि प्यून, माली और ड्राइवर की नौकरी के लिए पोस्ट ग्रेजुएट तक लाइन में लग रहे हैं। खबर जबलपुर से है, जहां जिला अदालत में प्यून, माली और ड्राइवर के लिए 70 पोस्ट के लिए 5 हजार से ज्यादा बेरोजगार पहुंच गए।
70 Post of Driver Peon हालांकि इस पोस्ट के लिए 8वीं पास की योग्यता थी, लेकिन इस नौकरी के लिए देश के कई राज्यों से उच्च शिक्षित युवा लाइन में नजर आए। यूपी के कानपुर से आए मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट और प्रयागराज से आए LLB डिग्रीधारी वकील को भी सरकारी नौकरी की चाहत जबलपुर तक खींच लाई।
आलम ये था कि एक ही दिन में पहुंचे 5 हजार बेरोजगार उम्मीदवारों को देखते हुए पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था भी लगानी पड़ी।

Facebook



