सेना प्रमुख जनरल द्विवेदी ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री से की मुलाकात
सेना प्रमुख जनरल द्विवेदी ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री से की मुलाकात
भोपाल, 18 अप्रैल (भाषा) सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शुक्रवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के आवास ‘समत्व भवन’ में उनसे शिष्टाचार भेंट की।
एक अधिकारी ने बताया कि यादव ने सेना प्रमुख को राजा भोज का गुलदस्ता और उनकी प्रतिमा भेंट कर स्वागत किया जबकि जनरल ने मुख्यमंत्री को मणिपुरी शैली में बनी राधाकृष्ण की प्रतिकृति भेंट की।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें प्रदेश में जारी विकास गतिविधियों, उद्योगों के विस्तार और युवाओं में कौशल विकास के लिए चलाए जा रहे अभियानों की जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि इस अवसर पर राज्य में मौजूद सैन्य इकाइयों के प्रबंधन से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की गई।
इस मौके पर लेफ्टिनेंट जनरल पी पी सिंह और मेजर जनरल सुमित भी मौजूद थे।
भाषा ब्रजेन्द्र शफीक
शफीक

Facebook



