स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासन पर अब तक नहीं हो पाया अमल, आशा कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा
स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासन पर अब तक नहीं हो पाया अमल! Asha Workers Protest Against Government for Fulfill Demands
भोपाल: मध्यप्रदेश में आशा-उषा कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार उनसे काम तो पूरा ले रही है, लेकिन उन्हें उचित वेतन नहीं दिया जा रहा है। महज प्रोत्साहन राशि से उनका घर चलाना भी मुश्किल हो गया है। प्रदर्शन कर रही कार्यकर्ताओं ने सीएम के नाम ज्ञापन भी सौंपा।
गौरतलब है कि बीते दिनों पहले भी आशा-उषा कार्यकर्ता अपनी मांगों पर लेकर सड़कों पर उतरी थी, जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने उन्हें न्यूनतम वेतनमान दिए जाने का आश्वासन दिया था। लेकिन ऐलान पर अबतक अमल नहीं होने से कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है।

Facebook



