Reported By: Santosh Sharma
,अशोकनगर: Ashoknagar Bribery Case: ग्वालियर लोकायुक्त टीम ने जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए कृषि अभियांत्रिकी विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर शैलेंद्र सिंह यादव को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी शहर के हृदय स्थल गांधी पार्क पर उस वक्त की गई जब आरोपी बीच सड़क पर फरियादी से रिश्वत की रकम ले रहा था।
Ashoknagar Bribery Case: जानकारी के अनुसार ईसगढ़ तहसील के गोहरा गांव निवासी हेमंत कुमार आर्य की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। हेमंत ने कृषि अभियांत्रिकी विभाग से कस्टम हायरिंग के तहत कृषि उपकरण खरीदने के लिए लगभग 27 लाख रुपये का लोन लिया था जिस पर शासन द्वारा लगभग 7.5 लाख रुपये की सब्सिडी दी जानी थी।
Ashoknagar Bribery Case: आरोप है कि सब्सिडी की राशि खातों में डलवाने के एवज में विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर शैलेंद्र सिंह यादव ने 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। हेमंत ने पहले ही 5 हजार रुपये मोबाइल पेमेंट ऐप के माध्यम से शुभम दुबे नामक व्यक्ति के खाते में भेज दिए थे। शेष 10 हजार रुपये की डील तय होने पर गांधी पार्क में मिलने की योजना बनाई गई थी।
Ashoknagar Bribery Case: फरियादी हेमंत ने इस पूरे प्रकरण की शिकायत ग्वालियर लोकायुक्त कार्यालय में साक्ष्यों के साथ 16 मई को दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाया और तयशुदा स्थान गांधी पार्क पर जैसे ही शैलेंद्र सिंह ने 10 हजार रुपये की रिश्वत ली टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त टीआई ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।