Ashoknagar Bribery Case: गांधी पार्क में खुलेआम 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया कंप्यूटर ऑपरेटर, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

गांधी पार्क में खुलेआम 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया कंप्यूटर ऑपरेटर...Ashoknagar Bribery Case: Computer operator caught openly taking

Modified Date: May 21, 2025 / 03:45 pm IST
Published Date: May 21, 2025 3:45 pm IST

अशोकनगर: Ashoknagar Bribery Case: ग्वालियर लोकायुक्त टीम ने जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए कृषि अभियांत्रिकी विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर शैलेंद्र सिंह यादव को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी शहर के हृदय स्थल गांधी पार्क पर उस वक्त की गई जब आरोपी बीच सड़क पर फरियादी से रिश्वत की रकम ले रहा था।

Read More :  Morena Girls College Scandal: गर्ल्स कॉलेज में छात्रा से अश्लील हरकत, लैब अटेंडेंट निलंबित, प्राचार्य भारती शुक्ला पर भी गिरी गाज

Ashoknagar Bribery Case: जानकारी के अनुसार ईसगढ़ तहसील के गोहरा गांव निवासी हेमंत कुमार आर्य की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। हेमंत ने कृषि अभियांत्रिकी विभाग से कस्टम हायरिंग के तहत कृषि उपकरण खरीदने के लिए लगभग 27 लाख रुपये का लोन लिया था जिस पर शासन द्वारा लगभग 7.5 लाख रुपये की सब्सिडी दी जानी थी।

 ⁠

Read More :  Narayanpur Naxal Encounter Update: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 27 नक्सलियों के शव बरामद, एक जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी

Ashoknagar Bribery Case: आरोप है कि सब्सिडी की राशि खातों में डलवाने के एवज में विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर शैलेंद्र सिंह यादव ने 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। हेमंत ने पहले ही 5 हजार रुपये मोबाइल पेमेंट ऐप के माध्यम से शुभम दुबे नामक व्यक्ति के खाते में भेज दिए थे। शेष 10 हजार रुपये की डील तय होने पर गांधी पार्क में मिलने की योजना बनाई गई थी।

Read More :  India Action on Turkey: तुर्की और अजरबैजान से तनाव के बीच भारत का बड़ा कदम! आर्मेनिया को आकाश मिसाइल भेजने की तैयारी, जानें क्या हैं इसके मायने?

Ashoknagar Bribery Case: फरियादी हेमंत ने इस पूरे प्रकरण की शिकायत ग्वालियर लोकायुक्त कार्यालय में साक्ष्यों के साथ 16 मई को दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाया और तयशुदा स्थान गांधी पार्क पर जैसे ही शैलेंद्र सिंह ने 10 हजार रुपये की रिश्वत ली टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त टीआई ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।