‘आप मुसलमान हैं हमारे गांव में नहीं आ सकते’ ग्रामीणों ने इन धर्मों के व्यापारियों पर लगाया प्रतिबंध
Ban on entry of Muslim and Christian traders in the village अशोकनगर ग्राम पंचायत धौरा में मुस्लिम और ईसाई व्यापारियों की एंट्री पर प्रतिबंध
Ban on entry of Muslim and Christian traders : अशोकनगर। मध्यप्रदेश में लव जिहाद और धर्मांतरण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला अशोकनगर ग्राम पंचायत धौरा में मुस्लिम और ईसाई व्यापारियों की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दी गई है। ग्रामीणों की सहमति के बाद एंट्री बंद करने का फरमान जारी हुआ। पंचायत की बैठक में सरपंच ने प्रस्ताव रखा था। ग्रामीणों की सहमति के बाद गांव की मुख्य सड़क के अलावा गांव में मुस्लिम व इसाई व्यापारियों के प्रवेश पर प्रतिबंध को लेकर पोस्टर लगाए गए।
दरअसल, सरपंच के प्रस्ताव पर ग्रामीणों की सहमति मिलते ही पंचायत के 4 गांव में मुस्लिम और ईसाई धर्म के बाहरी व्यापारियों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया। बकायदा इसके लिए सोमवार को गांवों के चौराहे पर होर्डिंग बैनर लगा दिए।बैनर में स्पष्ट रूप से उक्त दोनों धर्मों के व्यापारियों एक गांव में प्रवेश पर रोक लगाने की चेतावनी लिखी गई है। साथ ही लिखा है कि व्यापारियों के धर्म का पता लगाने के लिए गांव आने वाले सभी बाहरी व्यापारियों के आधार कार्ड चेक किए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले ग्राम पंचायत धोरा में पंचायत की बैठक हुई। जिसमें सरपंच ने मुस्लिम और ईसाई व्यापारियों का गांव में प्रवेश निषेध करने का प्रस्ताव रखा।
Ban on entry of Muslim and Christian traders : वहीं इस गांव में व्यापारियों की एंट्री के लिए उनके धर्म की जांच करने के लिए आधार कार्ड देखा जाएगा। पंचायत व ग्रामीणों की सहमति से लव जिहाद और धर्मांतरण रोकने के लिए यह सख्त कदम उठाया गया है। बता दें कि प्रदेश में लगातार धर्मांतरण के मामले कोे देखते हुए ग्रामीण सख्ती में आ गए हैं। इतना ही नहीं इस पोस्टर के माध्यम से व्यापारियों को हिदायत दी गई है कि, गांव में आधार कार्ड लेकर ही प्रवेश करें। यह पोस्टर समस्त गांव वासियों की सहमति से लगाया गया है ऐसा पोस्टर में लिखा है।

Facebook



