नहीं रहीं एशिया की पहली महिला ट्रक ड्राइवर पार्वती आर्य, राष्ट्रपति पुरस्कार से हो चुकीं थी सम्मानित
Asia's first truck driver Parvati Arya is no more, President was honored
मंदसौर, मध्यप्रदेश। एशिया की पहली महिला ट्रक ड्राइवर पार्वती आर्य का 75 साल की उम्र में बुधवार शाम को निधन हो गया। पार्वती आर्य राष्ट्रपति समेत कई पुरस्कारों से सम्मानित हो चुकीं थी।
उन्होंने 1990 में कांग्रेस की टिकट से सुवासरा से चुनाव भी लड़ा था। कांग्रेस नेत्री पार्वती आर्य पिछले कुछ महीनों से बीमार थीं। उनका इलाज चल रहा था। बुधवार शाम को अचानक तबीयत बिगड़ गई।
पढ़ें- 2023 से पहले मेट्रो चलाने की तैयारी, सीएम करेंगे भोपाल-इंदौर में मेट्रो डिपो का भूमिपूजन
पिता की मौत के बाद, कम उम्र में ही उन्हें 8 बहनों और 3 भाइयों की जिम्मेदारी उन पर आ गई। परिवार में आर्थिक तंगी के हालात बन गए थे। भाई-बहनों की परवरिश के लिए उन्होंने ट्रक चलाना सीखा।
पढ़ें- कार्तिक पूर्णिमा पर करें स्नान-दान और ये काम.. मिलेगा संपन्नता का वरदान, पूजा और शुभ मुहूर्त.. देखिए
उस समय महिलाओं के लाइसेंस के लिए आरटीओ पर अधिकारियों को समझाना ड्राइविंग सीखने से अधिक मुश्किल था।
पार्वती ने अफसरों से कहा था कि अगर इंदिरा गांधी देश को चला सकती हैं, तो मैं क्यों ट्रक ड्राइविंग नहीं कर सकती। इसके बाद वे एशिया की पहली महिला ट्रक चालक बनीं।

Facebook



