MP Assembly Election Result 2023 : ‘विधानसभा चुनाव हैं लोकसभा चुनाव 2024 का सेमीफाइनल’..! बीजेपी की जीत के बाद गोवा सीएम का बड़ा बयान
MP Assembly Election Result 2023: सीएम प्रमोद सावंत का कहना है, ''मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी की डबल इंजन सरकार बनी है..
MP Assembly Election Result 2023
MP Assembly Election Result 2023 : भोपाल। मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिल गया है। अब तक के रुझानों में मध्य प्रदेश में भाजपा 160 पार पहुंच गई है और राजस्थान में भी बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है। छत्तीसगढ़ में भी भाजपा जीतती दिख रही है। वहीं तेलंगाना में कांग्रेस भारी बहुमत के साथ सत्ता में आती नजर आ रही है। इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के 7 मंत्रियों को करारी हार का सामना करना पड़ा। वहीं मध्यप्रदेश की बात करें तो बीजेपी को इस प्रचंड जीत की उम्मीद भी न थी लेकिन भाजपा की योजनाओं ने कमाल कर दिया।
read more : Chunavi Memes: कांग्रेस की हुई बुरी तरह हार… सोशल मीडिया पर छाई मीम्स की बौछार
तीन राज्यों में बीजेपी की जीत पर गोवा सीएम
MP Assembly Election Result 2023 : छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी की बढ़त पर गोवा के सीएम प्रमोद सावंत का कहना है, ”मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी की डबल इंजन सरकार बनी है. मैं पीएम मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह को बधाई देता हूं.” मंत्री अमित शाह, पार्टी कार्यकर्ता और प्रदेश नेतृत्व। मैं चारों राज्यों की जनता को धन्यवाद देता हूं। इस चुनाव को 2024 के चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा था। पूरे देश का मूड अब साफ है। 2024 का चुनाव तय है चुनाव, यह 400 (सीटें) से अधिक होगी…”
#WATCH | Panaji: On BJP’s lead in Chhattisgarh, Madhya Pradesh and Rajasthan, Goa CM Pramod Sawant says, “In Madhya Pradesh, Chhattisgarh and Rajasthan, the double engine government of the BJP has been formed. I congratulate PM Modi, Party President JP Nadda, Home Minister Amit… pic.twitter.com/XrR2Vqxb4K
— ANI (@ANI) December 3, 2023
इंडिया अलायंस पर गोवा के सीएम प्रमोद सावंत कहते हैं, “इंडिया अलायंस के गठन के बाद ये पहला चुनाव था। लोगों ने दिखा दिया है कि कोई भी गठबंधन पीएम मोदी और बीजेपी को नहीं हरा सकता। पीएम मोदी और बीजेपी ने विकास के लिए काम किया है।” देश। ‘सनातन धर्म’ के खिलाफ बोलने वालों को जनता जगह दिखाएगी और यह इन चुनाव परिणामों के बाद साबित हो गया है…”
#WATCH | Panaji: On INDIA Alliance, Goa CM Pramod Sawant says, “After the formation of the INDI Alliance, these were the first elections. People have shown that any alliance cannot defeat PM Modi and the BJP. PM Modi and the BJP have worked for the development of the country. The… pic.twitter.com/xAjjSF5ZjS
— ANI (@ANI) December 3, 2023

Facebook



