Khargone Conversion News : गर्ल्स हॉस्टल में धर्मांतरण की कोशिश.. बाइबल की किताबें और प्रार्थनाओं से भरी कॉपियां बरामद, अधीक्षिका निलंबित

Khargone Conversion News : गर्ल्स हॉस्टल में धर्मांतरण की कोशिश.. बाइबल की किताबें और प्रार्थनाओं से भरी कॉपियां बरामद, अधीक्षिका निलंबित | MP Latest News

Khargone Conversion News : गर्ल्स हॉस्टल में धर्मांतरण की कोशिश.. बाइबल की किताबें और प्रार्थनाओं से भरी कॉपियां बरामद, अधीक्षिका निलंबित

Satna News in Hindi | Source : IBC24

Modified Date: January 29, 2025 / 01:33 pm IST
Published Date: January 29, 2025 1:17 pm IST

खरगोन। Khargone Conversion News : खरगोन जिले के भीकनगांव ब्लॉक के छीर्वा स्थित आदिवासी बालिका छात्रावास की छात्राओं ने होस्टल अधीक्षिका रीता खरते पर दुर्व्यवहार और धार्मिक गतिविधियां थोपने के गंभीर आरोप लगाए हैं। कक्षा 4 थी और 5 वी की बालिकाएं छात्रावास छोड़कर जिला कलेक्टर से मिलने जा रही थी कि जब गांव वाले ने उन्हें रोकर पूछा तो बच्चियों ने ग्रामीणों को बताया कि अधीक्षिका उनसे बर्तन धोने, गेहूं साफ करने जैसे काम करवाती थीं और रात में बाइबल पढ़ने और प्रार्थना करने के लिए मजबूर करती है।

read more : JPC Meeting on Wakf Amendment Bill : वक्फ संशोधन बिल को लेकर JPC की बैठक खत्म.. 14 वोट से स्वीकार किया गया Bill, असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- ‘मैं संसद में करूंगा विरोध’ 

मामले की जानकारी पर भीकनगांव खंड शिक्षा अधिकारी दिनेश चंद्र पटेल ने छात्रावास का निरीक्षण किया। जांच के दौरान बच्चियों के पास से बाइबल की किताब और प्रार्थनाओं से भरी कॉपियां मिलीं, जिन्हें जप्त कर लिया गया। वही जन जातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त प्रशांत आर्या द्वारा बीईओ के प्रतिवेदन पर हॉस्टल अधीक्षिका रीता खरते को निलंबित कर जांच की जा रही है। अब रीता खरते के स्थान पर संगीता यादव को नई अधीक्षिका नियुक्त किया है।

 ⁠

 

इस मामले को लेकर जन जातीय कार्य विभाग खरगोन के सहायक परियोजना प्रशासक राजेंद्र रखौलिया का कहना है कि बीईओ के प्रतिवेदन पर हॉस्टल अधीक्षिका को निलंबित कर जांच की जा रही है। जांच के बाद शिकायत सही पाई जाती है तो ठोस कारवाई की जाएगी।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years