Contaminated Water In Bhopal: इंदौर के बाद अब राजधानी के पानी में मिला बैक्टीरिया, एक्शन में आया निगम अमला, लोगों से की ये अपील
Contaminated Water In Bhopal: भोपाल में जांच में 4 सैंपल फेल हुए हैं, जबकि 3 इलाकों में पानी में खतरनाक ई-कोलाई बैक्टीरिया की पुष्टि हुई है।
Contaminated Water In Bhopal/ Image Source : AI GENERATED
- भोपाल नगर निगम की टीम ने 250 जगहों से पानी के सैंपल लिए।
- जांच में 4 सैंपल फेल पाए गए हैं।
- 3 इलाकों में पानी में खतरनाक ई-कोलाई बैक्टीरिया मिले हैं।
Contaminated Water In Bhopal: भोपाल: भोपाल नगर निगम की ओर से पिछले एक हफ्ते से लगातार शहर के अलग-अलग इलाकों में पानी की सैंपलिंग की जा रही है। इस दौरान करीब 250 जगहों से पानी के सैंपल लिए गए, जिनकी जांच रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में 4 सैंपल फेल पाए गए हैं, जबकि 3 इलाकों में पानी में खतरनाक ई-कोलाई बैक्टीरिया की पुष्टि हुई है (Bacteria Found in Bhopal water)। नगर निगम की सैंपलिंग में बड़ा खुलासा हुआ है, जहां कई इलाकों में पानी के सैंपल फेल पाए गए हैं और खतरनाक बैक्टीरिया की मौजूदगी की पुष्टि हुई है।
इन इलाकों में मिले बैक्टीरिया (Bhopal Water Samples)
जिन इलाकों में ई-कोलाई बैक्टीरिया पाया गया है, उनमें खानूगांव, आदमपुर और बाजपेई नगर शामिल हैं (Contaminated Water In Bhopal)। यह वही बैक्टीरिया बताया जा रहा है, जिसकी वजह से हाल ही में इंदौर में कई लोगों की मौत हो चुकी है। रिपोर्ट सामने आने के बाद नगर निगम ने तुरंत इन इलाकों में रहने वाले लोगों को इस पानी का इस्तेमाल न करने की सलाह दी है। इस पूरे मामले को लेकर नगर निगम की ओर से सतर्कता बरतने की बात कही जा रही है। नगर निगम अध्यक्ष ने पानी की गुणवत्ता को लेकर लगातार निगरानी का दावा किया है।
सावधानी बरतने की जरूरत
ध्यान देने वाली बात यह है कि, ये खतरनाक बैक्टीरिया किसी पाइपलाइन के पानी में नहीं, बल्कि भू-जल यानी बोरिंग के पानी में पाए गए हैं। इंदौर में लापरवाही की कीमत कई लोगों ने अपनों को खोकर चुकाई है। अगर थोड़ी सी भी लापरवाही गड़बड़ी महसूस हो, तो चुप न रहें, तुरंत शिकायत दर्ज कराएं, अधिकारियों तक अपनी बात पहुंचाएं। क्योंकि सावधानी ही सुरक्षा है और समय रहते उठाया गया कदम ही जिंदगी बचा सकता है।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Oppo Reno 15: स्मार्टफोन मार्केट में तहलका! 200MP कैमरा, लंबे बैकअप और हाई-एंड फीचर्स के साथ तीन नए 5G फोन लॉन्च
- 8th Pay Commission Update: 2026 में कर्मचारियों के वेतन और पेंशन में होगा बंपर इजाफा! इतने फीसदी बढ़ सकता है DA,देखें
- Raipur Murder News: राजधानी रायपुर में बदमाश बैखौफ! इस इलाके में चाकूओं से ताबड़तोड़ हमला कर युवक को उतारा मौत के घाट, वारदात से फैली सनसनी

Facebook


