Oppo Reno 15: स्मार्टफोन मार्केट में तहलका! 200MP कैमरा, लंबे बैकअप और हाई-एंड फीचर्स के साथ तीन नए 5G फोन लॉन्च
Oppo Reno 15: Oppo ने भारत में नई Reno 15 सीरीज लॉन्च की है, जिसमें Reno 15, Reno 15 Pro और Reno 15 Pro Mini शामिल हैं। ये फोन 200MP कैमरा, 6,500mAh बैटरी, 80W फास्ट चार्जिंग और स्नैपड्रैगन 7 जेन 4/Dimensity 8450 प्रोसेसर के साथ मिलेंगे। जिसकी बिक्री 13 जनवरी से शुरू होगी और कीमत 45,999 रुपये है।
(Oppo Reno 15 Launched/ Image Credit: Oppo)
- तीन मॉडल – Reno 15, Reno 15 Pro और Reno 15 Pro Mini।
- हाई-एंड कैमरा – 200MP प्राइमरी सेंसर, 50MP अल्ट्रावाइड और पेरिस्कोप टेलीफोटो।
- बैटरी और चार्जिंग – 6,200-6,500mAh बैटरी, 80W वायर्ड + 50W वायरलेस चार्जिंग।
नई दिल्ली: Oppo Reno 15 Launched: भारत में Oppo ने अपनी नई Reno 15 सीरीज पेश कर दी है। इसमें तीन स्मार्टफोन Reno 15, Reno 15 Pro और Reno 15 Pro Mini शामिल हैं। सभी डिवाइस पिछले मॉडलों की तुलना में कई बड़े अपग्रेड के साथ आते हैं। इन फोन्स में पावरफुल प्रोसेसर, बड़ी बैटरी और हाई-एंड कैमरा सेटअप शामिल है।
Oppo Reno 15 के फीचर्स (Features of Oppo Reno 15)
स्टैंडर्ड Reno 15 में 6.59-इंच का AMOLED FHD+ डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। यह फोन Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज उपलब्ध है। बैटरी 6,500mAh की है और 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। कैमरा सेटअप में 50MP प्राइमरी, 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो और 8MP अल्ट्रावाइड सेंसर शामिल हैं। सेल्फी कैमरा 50MP का है।
Oppo Reno 15 Pro के फीचर्स (Features of Oppo Reno 15 Pro)
Reno 15 Pro में 6.78-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। इसे MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर और Immortalis-G925 GPU के साथ पेश किया गया है। बैटरी 6,500mAh की है और इसमें 80W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। कैमरा में 200MP प्राइमरी सेंसर, 50MP अल्ट्रावाइड और 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर है। फ्रंट कैमरा 50MP का है।
Oppo Reno 15 Pro Mini के फीचर्स (Features of Oppo Reno 15 Pro Mini)
अगर आप कॉम्पैक्ट फोन पसंद करते हैं, तो Reno 15 Pro Mini बेहतर ऑप्शन है। इसमें 6.39-इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3600 निट्स की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट है। प्रोसेसर MediaTek Dimensity 8450 है। बैटरी 6,200mAh की है और 80W वायर्ड + 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कैमरा प्रो मॉडल के समान ही 200MP ट्रिपल सेटअप है।
सॉफ्टवेयर और OS (What is Software and OS?)
Reno 15 सीरीज के सभी फोन्स Android 16 पर आधारित ColorOS 16 पर चलते हैं। इसमें यूजर्स को स्मूद और तेज अनुभव के लिए कई नए फीचर्स मिलते हैं। Reno 15 सीरीज में डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस की सुरक्षा के लिए IP66, IP68 और IP69 रेटिंग भी है।
कीमत और उपलब्धता (Price and Vailability)
Reno 15 की कीमत 45,999 रुपये से शुरू होती है, जबकि 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट 53,999 रुपये है। Reno 15 Pro Mini की कीमत 59,999 रुपये से 64,999 रुपये तक है। Reno 15 Pro की कीमत 67,999 रुपये से 72,999 रुपये तक है। ये सभी स्मार्टफोन 13 जनवरी से Flipkart, Amazon और Oppo India ई-स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।
इन्हें भी पढ़ें:
- Toxic Movie Trailer: ‘टॉक्सिक’ का टीजर रिलीज होते ही मचा धमाल! यश का राया अवतार देख कांप उठे फैंस
- Realme GT 8 Pro Launch Date: Realme का मास्टरस्ट्रोक! GT 8 Pro की लॉन्च डेट आई सामने, मार्केट में मौजूद इस मॉडल पर मंडराया संकट!
- Tata Punch Facelift: अब और भी दमदार हुई Tata Punch! Facelift मॉडल में जुड़े ये नए फीचर्स, वेरिएंट हुए रिवील, जानिए क्या-क्या बदला?

Facebook


