यात्रियों के लिए बुरी खबर! राजधानी से अब नहीं उड़ेगीं ये फ्लाइट्स, एयर एलाइंस ने जारी की सूचना
Bad news for travelers! These flights will no longer fly from Rajdhani, Air Alliance has issued information
These flights will no longer fly from Rajdhani: भोपाल: यात्रियों के लिए बुरी खबर राजधानी भोपाल से कुछ फ्लाइट्स के उड़ान पर एयर लाइन्स ने रोक लगा दी है । जिसकी चलते अब यात्रियों को सफर करने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। हाल ही में एयर लाइन्स ने ये बड़ा फैसला लिया है। जिसके अनुसार अब भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से ग्वालियर, जबलपुर और बिलासपुर की फ्लाइट्स नहीं भरेंगी उड़ाने। बता दें कि ये फैसला एलाइंस एयर द्वारा लिया गया है। जिसके चलते 26 सितंबर से ग्वालियर, जबलपुर और बिलासपुर की फ्लाइट्स नहीं उड़ेगीं।
यह भी पढ़े: मशहूर एक्ट्रेस ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बोली – फिल्म के सेट पर निर्माता ने मेरे साथ….
ग्वालियर, जबलपुर और बिलासपुर की फ्लाइट्स पर लगी रोक
These flights will no longer fly from Rajdhani; वही इन फ्लाइट्स के संचालन पर रोक लगाने को लेकर एलाइंस एयर ने जवाब देते हुए कहा कि ऑपरेशनल के कारण इन फ्लाइट्स को बंद किया जा रहा है। जिसके मुताबिक 26 सितंबर से एलाइंस एयर के भोपाल से सारे ऑपरेशन ग्वालियर, जबलपुर और बिलासपुर के लिए बंद हो जाएंगे। वही मिली जानकारी के अनुसार आज ग्वालियर की आखिरी और कल बिलासपुर की आखिरी फ्लाइट उड़ान भरेंगी।

Facebook



