पूर्व सीएम शिवराज सिंह और भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत 3 के खिलाफ जमानती वारंट जारी, जानें क्या है मामला
Bail Warrant Against Shivraj Singh : कोर्ट ने पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के
Poisonous Liquor Seized in Jabalpur
जबलपुर : Bail Warrant Against Shivraj Singh : मध्य प्रदेश से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां MP MLA कोर्ट ने पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है और 7 मई को तीनों नेताओं को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है।
शिवराज सिंह के वकील का आवेदन खारिज
Bail Warrant Against Shivraj Singh : बता दें कि, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा की मानहानि मामले में MP MLA कोर्ट के विशेष न्यायाधीश विश्वेश्वरी मिश्रा ने पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है। कोर्ट ने पूर्व सीएम शिवराज,VD शर्मा,भूपेंद्र सिंह को 7 मई को पेश होने का आदेश दिया है। हाज़िरी माफी के लिए नेताओं द्वारा अंडरटेकिंग ना दिए जाने को अदालत में कोर्ट का अपमान माना है। वहीं कोर्ट ने 7 मई को अगली सुनवाई करने की बात कही है और कहा कि, वरिष्ठ नेताओं से कोर्ट के प्रति सम्मान दिखाने की अपेक्षा थी। कोर्ट में पूर्व सीएम शिवराज सिंह के वकील ने 7 जून को उपस्थिति के आवेदन दिए थे, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है।

Facebook



