Balaghat Naxal Encounter: बीजापुर ही नहीं.. यहां भी पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, जवानों को भारी पड़ते देख भागे माओवादी, मौके से नक्सल सामाग्री बरामद
बीजापुर ही नहीं.. यहां भी पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, Balaghat Naxal Encounter Balaghat Naxal news Madhya Pradesh Naxal
Sukma Naxal News|| Image- IBC24 News File
बालाघाटः Balaghat Naxal Encounter मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के सरहदी जिले बालाघाट में पुलिस और नक्सलियों के बीच रविवार को मुठभेड़ हो गई। यहां 10 से 15 नक्सली किसी बड़े साजिश की प्लानिंग कर रहे थे। जवानों को देखकर नक्सलियों अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली भाग खड़े हुए।
Balaghat Naxal Encounter बालाघाट पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक यह मुठभेड़ मानागढ के जंगलों में हुई है। जंगल में 10 से 15 नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी। इसके बाद हॉकफोर्स और CRPF की पुलिस पार्टी को सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था। जवानों को देख नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी इसका मुहतोड़ जवाब दिया। जवानों को भारी पड़ते देख नक्सली जंगलों की ओर भाग खड़े हुए।
सर्चिंग के दौरान जंगल से बीजीएल और दैनिक सामग्री बरामद की गई है।
इधर, छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ चल रही है। नेशनल पार्क एरिया में चल रहे एनकाउंटर में 30 से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। जवानों ने 12 के शव को बरामद कर लिया है। कहा जा रहा है कि मुठभेड़ में कई बड़े नक्सली नेताओं फंसे हुए हैं। हालांकि इस दौरान दो जवान शहीद हो गए हैं। वहीं 2 जवान घायल हुए हैं।
No products found.
Last update on 2025-12-07 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



