Airtel Recharge Plans : Airtel देगा यूजर्स को झटका.. फिर महंगे हो सकते हैं रिचार्ज प्लान, कंपनी ने दिए ये संकेत

Airtel Recharge Plans : Airtel देगा यूजर्स को झटका.. फिर महंगे हो सकते हैं रिचार्ज प्लान, कंपनी ने दिए ये संकेत |

  •  
  • Publish Date - February 9, 2025 / 01:39 PM IST,
    Updated On - February 9, 2025 / 01:39 PM IST

Airtel Recharge Plans Expensive | Source : ChatGPT

HIGHLIGHTS
  • Airtel ने एक बार फिर से मोबाइल रिचार्ज प्लान महंगा करने के संकेत दिए हैं।
  • जुलाई 2024 में एयरटेल समेत सभी निजी कंपनियों ने अपने मोबाइल प्लान 25% तक महंगे कर दिए थे।
  • कंपनी 5G नेटवर्क को एक्सपेंड करने की तैयारी में है ताकि यूजर्स को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सके।

नई दिल्ली। Airtel Recharge Plans Expensive : देश की सभी टेलीकॉम कंपनियों के बीच काफी कॉम्पिटिशन चल रहा है। जुलाई 2024 के महीने में सभी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमत में 25 प्रतिशत तक का इजाफा किया था, जिसके बाद से लोगों की जेब पर काफी असर पड़ा था। वहीं अब एक बार फिर जनता को झटका लगने वाला है। Airtel ने एक बार फिर से मोबाइल रिचार्ज प्लान महंगा करने के संकेत दिए हैं।

read more : Police Recruitment 2025 : पुलिस कांस्टेबल के 6500 पदों पर भर्ती.. इस दिन से होगी आवेदन प्रक्रिया शुरू, यहां देखें पूरी जानकारी 

महंगे हो सकते हैं Airtel रिचार्ज प्लान

बता दें कि कंपनी फिर से मोबाइल प्लान महंगा कर सकती है। कंपनी के सीईओ गोपाल विट्ठल ने इस बात के संकेत दिए हैं। साथ ही, पिछले साल जुलाई में कंपनी द्वारा किए गए मोबाइल टैरिफा हाइक को भी सही बताया है। जुलाई 2024 में एयरटेल समेत सभी निजी कंपनियों ने अपने मोबाइल प्लान 25% तक महंगे कर दिए थे। इसके अलावा कंपनी 5G नेटवर्क को एक्सपेंड करने की तैयारी में है ताकि यूजर्स को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सके।

कंपनी के वाइस चेयरमैन और एमडी गोपाल विट्ठल ने कहा कि भारत का एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) अभी भी दुनिया में सबसे कम है, जिसकी वजह से टैरिफ हाइक जरूरी है, ताकि इंडस्ट्री में फाइनेंशियल स्टेबिलिटी और सस्टेनेबल रिटर्न्स प्राप्त हो सके। एयरटेल के CEO ने आगे कहा कि हम अब 4G नेटवर्क कैपेसिटी के लिए कोई नया इन्वेस्टमेंट नहीं करने वाले हैं। इसकी बजाय हम अतिरिक्त 5G रेडियो पर फोकस कर रहे हैं।

एयरटेल ने हाल ही में 4G और 5G नेटवर्क इक्विपमेंट्स के लिए यूरोपीयन वेंडर्स नोकिया और एरिक्शन मल्टी-बिलियन डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट दिया है। एयरटेल का 5G यूजर्स बेस अब 120 मिलियन यानी 12 करोड़ के पार पहुंच गया है। 5G यूजर्स की बढ़ती संख्यां को देखते हुए कंपनी ने यह बड़ा फैसला लिया है। साल-दर-साल 5G शिपमेंट में तेजी देखी जा रही है। इस समय भारत में 80 प्रतिशत स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च हो रहे हैं।

 

No products found.

Last update on 2025-12-07 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

1. क्या एयरटेल रिचार्ज प्लान फिर से महंगे हो सकते हैं?

हां, एयरटेल के सीईओ गोपाल विट्ठल ने संकेत दिए हैं कि कंपनी फिर से मोबाइल रिचार्ज प्लान की कीमत में बढ़ोतरी कर सकती है।

2. एयरटेल ने 2024 में रिचार्ज प्लान में कितनी वृद्धि की थी?

जुलाई 2024 में एयरटेल समेत सभी निजी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान में 25% तक का इजाफा किया था।

3. एयरटेल ने महंगे रिचार्ज प्लान को क्यों सही ठहराया?

एयरटेल के सीईओ के अनुसार, भारत का एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) दुनिया में सबसे कम है, इस कारण टैरिफ हाइक जरूरी था ताकि इंडस्ट्री में वित्तीय स्थिरता और सस्टेनेबल रिटर्न्स मिल सकें।

4. एयरटेल रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी कब हो सकती है?

कंपनी ने अभी तक कोई निश्चित तारीख नहीं दी है, लेकिन संकेत मिल रहे हैं कि यह बढ़ोतरी जल्दी हो सकती है, खासकर 5G नेटवर्क के विस्तार के बाद।

5. क्या एयरटेल ने 5G नेटवर्क के लिए किसी कंपनी से करार किया है?

हां, एयरटेल ने 5G नेटवर्क के लिए यूरोपीय कंपनियों नोकिया और एरिक्शन के साथ मल्टी-बिलियन डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है।