Balaghat News: लगातार बारिश से किसानों का फसल बर्बाद, खेतों में तैर रहा सुनहरा धान, मंजर देख किसान ने उठाया ये खौफनाक कदम

Balaghat News: लगातार बारिश से किसानों का फसल बर्बाद, खेतों में तैर रहा सुनहरा धान, मंजर देख किसान ने उठाया ये खौफनाक कदम

Balaghat News: लगातार बारिश से किसानों का फसल बर्बाद, खेतों में तैर रहा सुनहरा धान, मंजर देख किसान ने उठाया ये खौफनाक कदम

Balaghat News/Image Source: IBC24


Reported By: Hiten Chauhan,
Modified Date: November 1, 2025 / 06:05 pm IST
Published Date: November 1, 2025 6:05 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बारिश ने छीन लिया तीन महीने का पसीना,
  • बालाघाट के किसान उठा रहे दर्दनाक कदम,
  • प्रशासन ने शुरू की राहत की तैयारी,

बालाघाट: Balaghat News:  बालाघाट जिले में लगातार हो रही बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। दीवाली बीत जाने के बाद भी आसमान से बरसती बारिश किसानों के लिए आफत बन गई है। धान उत्पादक इस जिले में कई किसानों की कटी हुई फसल खेतों में पानी में डूब गई है जिससे किसान आर्थिक संकट और मानसिक तनाव का सामना कर रहे हैं।

किसानों का कहना है कि पहले कीट और माहू ने फसल को नुकसान पहुँचाया और जब धान काटने की बारी आई, तब लगातार बारिश ने सारी मेहनत बर्बाद कर दी। कटी हुई धान अब खेतों में जमा पानी में तैर रही है। हमने तीन महीने मेहनत की लेकिन बारिश ने पल भर में सब छीन लिया किसान दुख व्यक्त कर रहे हैं। इसी बीच लांजी के केरेगांव गांव में 40 वर्षीय किसान राजकुमार टेंभरे ने अपनी बर्बाद फसल देखकर कीटनाशक पी लिया। परिजन समय रहते उन्हें सिविल अस्पताल लांजी पहुँचाए, जहां डॉक्टरों ने उपचार कर उनकी जान बचाई। बताया जा रहा है कि उनकी तीन एकड़ फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई थी। किसान अब खतरे से बाहर हैं, लेकिन यह घटना किसानों की बेबसी और परेशानी को फिर से उजागर करती है।

Balaghat News:  किसानों की समस्या को देखते हुए कृषि विभाग ने राहत के उपाय शुरू कर दिए हैं। अतिवृष्टि और कीट से हुए फसल नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए विभाग सक्रिय है। जिन किसानों ने फसल बीमा कराया है, वे टोल-फ्री नंबर 14447 पर कॉल कर नुकसान की सूचना दे सकते हैं। कॉल करने पर राज्य, जिला, फसल का प्रकार, मोबाइल और आधार नंबर जैसी जानकारी ली जाएगी, ताकि बीमा कंपनियां जल्दी से सर्वे कर मुआवजा प्रदान कर सकें। प्रशासन का कहना है कि हर प्रभावित किसान को राहत पहुंचाने के लिए तेजी से कार्रवाई की जा रही है।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।