Reported By: Hiten Chauhan
,Balaghat News/Image Source: IBC24
बालाघाट : Balaghat News: बालाघाट में भारत माता की प्रतिमा का लोकार्पण हुआ लेकिन इस मौके पर एक अलग ही नज़ारा देखने को मिला। कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे मंच पर बैठने के बजाय आम लोगों के बीच जाकर बैठ गईं और कहा कि प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया। मेरे लिए मंच पर जगह नहीं थी।
बालाघाट के काली पुतली चौक स्थित सुभाष उद्यान में सोमवार शाम भारत माता की भव्य प्रतिमा का लोकार्पण किया गया। करीब 6 फीट ऊंची यह प्रतिमा शेर पर सवार भारत माता की है, जिसे खैरागढ़ से लाया गया है। यह जिले में अपनी तरह की पहली प्रतिमा है। इस कार्यक्रम का आयोजन नगरपालिका परिषद बालाघाट द्वारा किया गया था। कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे भी पहुंचीं लेकिन प्रोटोकॉल के अनुसार मंच पर जगह नहीं मिलने के कारण उन्होंने मंच पर बैठने के बजाय आम लोगों के बीच बैठना बेहतर समझा।
Balaghat News: आयोजकों ने उन्हें मनाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने मंच पर बैठने से साफ़ इनकार कर दिया। विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे कार्यक्रम में बुलाया गया था लेकिन प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया। मेरे आने से पहले ही कार्यक्रम शुरू हो गया था। मंच पर पहले से ही भाजपा के कार्यकर्ता बैठे हुए थे।