Chhatarpur News: पहली पत्नी से तलाक नहीं, दूसरी से कर ली शादी… ससुराल वालों ने दामाद जी की जमकर हुई धुनाई, अस्पताल में भर्ती

Chhatarpur News: पहली पत्नी से तलाक नहीं, दूसरी से कर ली शादी… ससुराल वालों ने दामाद जी की जमकर हुई धुनाई, अस्पताल में भर्ती

Chhatarpur News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • बिना तलाक दूसरी शादी करना पड़ा महंगा
  • ससुराल वालों ने दामाद को बुरी तरह पीटा
  • पहली पत्नी ने लगाए थे उत्पीड़न के आरोप

छतरपुर: Chhatarpur News:  जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के पथरगुवाँ गाँव निवासी सोनू अवस्थी की उसकी दूसरी पत्नी के परिजनों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। सोनू अवस्थी पूर्व में डायल 100 में पायलट रह चुका है। उसने लगभग चार महीने पहले खजुराहो निवासी युवती गुड़िया शुक्ला को लेकर भागकर शादी कर ली थी।

चौंकाने वाली बात यह है कि सोनू की पहली पत्नी शुभी मिश्रा से अभी तक विधिवत तलाक नहीं हुआ है। शुभी ने पूर्व में सोनू पर मानसिक उत्पीड़न और विश्वासघात के गंभीर आरोप लगाए थे। विवादों के बीच सोनू ने गुड़िया शुक्ला से विवाह कर लिया था और दोनों वर्तमान में बमीठा में रह रहे थे।

Chhatarpur News:  जैसे ही गुड़िया के परिजनों को इस बात की जानकारी लगी, वे भड़क उठे और बमीठा में सोनू के घर पहुँचकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस घटना में सोनू को गंभीर चोटें आईं जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें

"दूसरी शादी करने के लिए" पहली पत्नी से तलाक जरूरी है?

हां, भारतीय कानून के अनुसार, पहली पत्नी से विधिवत तलाक लिए बिना दूसरी शादी करना गैरकानूनी है और इसे द्विविवाह (Bigamy) माना जाता है।

क्या "बिना तलाक लिए शादी" करने पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है?

बिल्कुल। पहली पत्नी अगर शिकायत करती है तो IPC की धारा 494 के तहत केस दर्ज हो सकता है, जिसमें सजा या जुर्माना भी हो सकता है।

"गुड़िया शुक्ला के परिजनों द्वारा की गई पिटाई" क्या सही है? नहीं।

कानून अपने हाथ में लेना अपराध है। चाहे मामला व्यक्तिगत हो या पारिवारिक, हिंसा करने पर धारा 323, 147 आदि के तहत एफआईआर दर्ज होती है, जैसा कि इस केस में हुआ।

क्या "सोनू अवस्थी के खिलाफ" भी मामला दर्ज हो सकता है?

अगर पहली पत्नी शुभी मिश्रा लिखित शिकायत देती हैं, तो सोनू पर धोखा, मानसिक उत्पीड़न और द्विविवाह जैसे आरोपों में कार्रवाई की जा सकती है।

"छतरपुर पथरगुवाँ गाँव घटना" की जांच किस थाने में हो रही है?

यह मामला बमीठा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है, और वही पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।