Reported By: Abhishek Singh sengar
,Chhatarpur News/Image Source: IBC24
छतरपुर: Chhatarpur News: जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के पथरगुवाँ गाँव निवासी सोनू अवस्थी की उसकी दूसरी पत्नी के परिजनों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। सोनू अवस्थी पूर्व में डायल 100 में पायलट रह चुका है। उसने लगभग चार महीने पहले खजुराहो निवासी युवती गुड़िया शुक्ला को लेकर भागकर शादी कर ली थी।
चौंकाने वाली बात यह है कि सोनू की पहली पत्नी शुभी मिश्रा से अभी तक विधिवत तलाक नहीं हुआ है। शुभी ने पूर्व में सोनू पर मानसिक उत्पीड़न और विश्वासघात के गंभीर आरोप लगाए थे। विवादों के बीच सोनू ने गुड़िया शुक्ला से विवाह कर लिया था और दोनों वर्तमान में बमीठा में रह रहे थे।
Chhatarpur News: जैसे ही गुड़िया के परिजनों को इस बात की जानकारी लगी, वे भड़क उठे और बमीठा में सोनू के घर पहुँचकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस घटना में सोनू को गंभीर चोटें आईं जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली है।