Ambikapur News: Instagram पर धमकी भरे वीडियो बनाना पड़ा महंगा! पुलिस ने बदमाशों को भेजा जेल, अब वायरल हो रहे रोते हुए वीडियो

Ambikapur News: Instagram पर धमकी भरे वीडियो बनाना पड़ा महंगा! पुलिस ने बदमाशों को भेजा जेल, अब वायरल हो रहे रोते हुए वीडियो

  • Reported By: Abhishek Soni

    ,
  •  
  • Publish Date - October 6, 2025 / 07:32 PM IST,
    Updated On - October 6, 2025 / 07:32 PM IST

Ambikapur News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • Instagram पर दिखाए हथियार
  • अब जेल में आंसू बहा रहे हैं
  • सरगुजा पुलिस की सख्ती से मचा हड़कंप

अंबिकापुर : Ambikapur News:  सरगुजा में सोशल मीडिया पर स्टंट और धमकी भरे वीडियो पोस्ट करना युवाओं को पड़ रहा है भारी। अब वही युवक रोते-बिलखते नजर आ रहे हैं और उनके पछतावे वाले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। दरअसल सरगुजा जिले में इन दिनों सोशल मीडिया का खुमार युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है।

धमकी भरे वीडियो, स्टंटबाज़ी और हथियारों के प्रदर्शन वाले वीडियो इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर पोस्ट किए जा रहे हैं, जिससे कानून व्यवस्था पर भी असर पड़ रहा है। ऐसे युवाओं पर अब सरगुजा पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस की एक विशेष टीम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर निगरानी रख रही है। हाल ही में इंस्टाग्राम पर धमकी भरा वीडियो पोस्ट करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, और खास बात यह रही कि उसकी गिरफ्तारी और जेल भेजने का वीडियो खुद सरगुजा पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।

Ambikapur News:  शहरवासियों ने पुलिस की इस कार्रवाई की खुलकर तारीफ की है। जहां एक ओर आम जनता में संतोष और सुरक्षा की भावना दिख रही है वहीं ऐसे वीडियो पोस्ट करने वाले अन्य युवाओं में हड़कंप मच गया है। सरगुजा पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि धमकी भरे वीडियो, खतरनाक स्टंट या अश्लील भाषा वाले कंटेंट को सोशल मीडिया पर शेयर न करें। ऐसा करने वालों पर कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें

"सोशल मीडिया वीडियो पोस्ट" करने पर पुलिस कार्रवाई क्यों कर रही है?

धमकी भरे, अश्लील, या खतरनाक स्टंट वाले वीडियो पोस्ट करना कानून व्यवस्था के लिए खतरा है। इसलिए पुलिस ऐसे युवाओं पर सख्त कार्रवाई कर रही है।

क्या "इंस्टाग्राम स्टंट वीडियो" डालना अपराध है?

अगर स्टंट सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालते हैं या वीडियो में अवैध हथियार दिखाए जाते हैं, तो यह कानूनी अपराध माना जाता है।

क्या "माफी मांगने" से सजा से बचा जा सकता है?

नहीं, एक बार अगर मामला दर्ज हो गया तो पुलिस कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे कार्रवाई करेगी, माफीनामा सजा से नहीं बचा सकता।

"सरगुजा पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग" कैसे काम करती है?

पुलिस ने एक विशेष निगरानी टीम बनाई है जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल वीडियो और अवैध गतिविधियों पर नजर रखती है।

"सोशल मीडिया पर क्या न करें" जिससे कार्रवाई से बचा जा सके?

हथियारों का प्रदर्शन न करें धमकी या अश्लील भाषा का उपयोग न करें स्टंट करते समय दूसरों की जान खतरे में न डालें वीडियो बनाते समय कानून का पालन करें