Reported By: Abhishek Soni
,Ambikapur News/Image Source: IBC24
अंबिकापुर : Ambikapur News: सरगुजा में सोशल मीडिया पर स्टंट और धमकी भरे वीडियो पोस्ट करना युवाओं को पड़ रहा है भारी। अब वही युवक रोते-बिलखते नजर आ रहे हैं और उनके पछतावे वाले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। दरअसल सरगुजा जिले में इन दिनों सोशल मीडिया का खुमार युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है।
धमकी भरे वीडियो, स्टंटबाज़ी और हथियारों के प्रदर्शन वाले वीडियो इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर पोस्ट किए जा रहे हैं, जिससे कानून व्यवस्था पर भी असर पड़ रहा है। ऐसे युवाओं पर अब सरगुजा पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस की एक विशेष टीम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर निगरानी रख रही है। हाल ही में इंस्टाग्राम पर धमकी भरा वीडियो पोस्ट करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, और खास बात यह रही कि उसकी गिरफ्तारी और जेल भेजने का वीडियो खुद सरगुजा पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।
Ambikapur News: शहरवासियों ने पुलिस की इस कार्रवाई की खुलकर तारीफ की है। जहां एक ओर आम जनता में संतोष और सुरक्षा की भावना दिख रही है वहीं ऐसे वीडियो पोस्ट करने वाले अन्य युवाओं में हड़कंप मच गया है। सरगुजा पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि धमकी भरे वीडियो, खतरनाक स्टंट या अश्लील भाषा वाले कंटेंट को सोशल मीडिया पर शेयर न करें। ऐसा करने वालों पर कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।