Beti Bachao Yojana Fraud: बेटी बचाओ योजना के नाम पर 5 करोड़ की ठगी, देशभर में 93 हजार लोगों को बनाया निशाना, ऐसे ऐंठते थे पैसे
बेटी बचाओ योजना के नाम पर 5 करोड़ की ठगी...Beti Bachao Yojana Fraud: Fraud in the name of Beti Bachao Yojana exposed, 93 thousand people
- बालाघाट में बेटी बचाओ योजना के नाम पर ठगी,
- योजना के नाम पर 5 करोड़ की ठगी का खुलासा,
- 93 हजार से अधिक लोगों से इस फर्जी योजना के नाम पर ठगी,
बालाघाट: Balaghat News : मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के नाम पर 5 करोड़ से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है। इस ठगी में ‘पे-टू-पे फाउंडेशन’ नामक संस्था के लोग मल्टीलेवल मार्केटिंग (MLM) के जरिए लोगों से 550 रुपये की रसीद कटवाकर सदस्य बनाते थे। इसके बदले में बेटी की शादी पर 1 लाख रुपये और उपहार देने का वादा किया जाता था। साथ ही, दुर्घटना होने पर मुआवजा देने का झांसा भी दिया जाता था। Beti Bachao Yojana Fraud
ठगी का तरीका
Beti Bachao Yojana Fraud: आरोपी देशभर में 550 रुपये की रसीद कटवाकर लोगों को सदस्य बनाते थे। बेटी की शादी में 1 लाख रुपये और अन्य उपहार देने का आश्वासन दिया जाता था। आरोपी MLM पद्धति अपनाकर 17 लेवल तक का चेन सिस्टम बनाते थे। हर नए सदस्य को जोड़ने पर 40 रुपये कमीशन का लालच दिया जाता था।अंतिम स्तर तक पहुंचने पर 1 करोड़ रुपये के कमीशन का झांसा दिया जाता था।
Beti Bachao Yojana Fraud: वारासिवनी पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि संस्था का अध्यक्ष अभी फरार है। पुलिस के अनुसार, बालाघाट में 14 हजार और देशभर में 93 हजार से अधिक लोगों से इस फर्जी योजना के नाम पर लगभग 5 करोड़ 11 लाख 50 हजार रुपये की ठगी की गई है। इस मामले का खुलासा वारासिवनी निवासी रंजीता फुलमारी की शिकायत के बाद हुआ। रंजीता ने स्वयं 25 सदस्य बनाए थे, लेकिन संदेह होने पर उन्होंने पुलिस से संपर्क किया।

Facebook



