Balaghat news: CRPF 123वी बटालियन ने मनाया 33वां स्थापना दिवस, मनमोहक प्रस्तुतियों से जवानों ने जीता मन

CRPF 123वी बटालियन ने मनाया 33वां स्थापना दिवस, मनमोहक प्रस्तुतियों से जवानों ने जीता मन CRPF 123rd Battalion celebrates 33rd raising day

Balaghat news: CRPF 123वी बटालियन ने मनाया 33वां स्थापना दिवस, मनमोहक प्रस्तुतियों से जवानों ने जीता मन

CRPF 123rd Battalion posted in the district celebrated its 33rd Foundation Day with great fanfare

Modified Date: April 9, 2023 / 06:24 pm IST
Published Date: April 9, 2023 6:23 pm IST

बालाघाट। जिले में तैनात सीआरपीएफ 123 वीं बटालियन के द्वारा अपना 33वा स्थापना दिवस समारोह पूर्वक भरवेली में मनाया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर कमांडेंट सुधीर कुमार द्वारा क्वाटर गार्ड में नया ध्वज फहराया गया और सलामी ली गई। साथ ही शहीद स्मारक पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर जवानों द्वारा खेल कूद का भी आयोजन किया गया था।

Read more:  गांव में फैली दहशत.. रतजगा कर रहे ग्रामीण, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश 

स्थापना दिवस रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन रखा गया था, जिसमें जवानों द्वारा देश भक्ति गीत की बेहद ही मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इसके साथ ही स्कूली छात्र छात्राओं ने अपनी अपनी प्रस्तुति देकर इस पूरे कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले में नक्सलवाद को खत्म करने के लिए सीआरपीएफ 123 वी बटालियन को तैनात किया गया है। वे समय-समय पर जंगलों में सर्चिंग करते रहते है, जिससे नक्सली अपने गलत मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाते है।

Read more: जिले में ये इलाका बना तस्करी का अड्डा, धडल्ले से गायब हो रही लकड़ियां

सीआरपीएफ कमांडेंट सुधीर कुमार ने बताया की जब से हमें बालाघाट जिले में तैनात किया गया है, हमने दो तरह से काम किया पहले तो हमने लोकल पुलिस को नक्सल क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए हमने बेस बनाया, जिससे की पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी और फिलहाल में पिछले साल छह नक्सलियों को मार गिराया, जिसमें सीआरपीएफ की बेक ग्राउंड में भूमिका काफी अहम है। इसके अलावा लोगो का दिल जीतने के लिए सिविक एक्शन कार्यक्रम भी चलाया, जिससे की गरीब ग्रामीणों के पास पहुंचे और उन्हें जो भी चीजों की जरूरत पड़ी। हमने उन्हें अपने तरफ से दिया और हमारे द्वारा फिलहाल में एक बाइक एंबुलेंस सुविधा चालू की गई है, जिससे गरीब आदिवासी ग्रामीणों को काफी मदद मिलेगी और लोगों को शीघ्र अस्पताल पहुंचाया जा सके और उसे बेहतर इलाज मिल सके। IBC24 से हितेन चौहान की रिपोर्ट

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में