Balaghat news: एक ही युवती को दिल दे बैठे दोनों भाई, मिली बेवफाई तो हथौड़े से कुचला छोटे का सिर, फिर… 

Elder brother killed younger brother in love with same girl एक ही युवती को दिल दे बैठे दोनों भाई, मिली बेवफाई तो हथौड़े से कुचला छोटे का सिर

  •  
  • Publish Date - June 24, 2023 / 01:05 PM IST,
    Updated On - June 24, 2023 / 01:06 PM IST

Elder brother killed younger brother in love with same girl

बालाघाट। प्रेम की खौफनाक कहानी में भाई ही भाई का दुश्मन बन गया और उसकी निर्ममता से हत्या कर दी। मामला रामपायली थाना अंतर्गत ग्राम डोंगरगांव का है। इस अंधे हत्याकांड का रामपायली पुलिस ने पर्दाफाश कर छोटे भाई की हत्या के आरोपी बड़े भाई शिवशंकर को गिरफ्तार कर लिया है।

एक ही युवती को दिल दे बैठे दोनों भाई

हत्या की मूल वजह एक युवती से दोनों भाईयों का प्रेम बताया जा रहा है, चूंकि युवती का छोटे भाई से लगाव ज्यादा होने से बड़े भाई ईर्ष्या होने लगी थी और इसी ईर्ष्या के चलते उसने अपने भाई के सिर पर हथोड़ा मार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटनाक्रम के अनुसार रामलाल उपवंशी के दोनों पुत्र शिवशंकर और मासुम उपवंशी महाराष्ट्र के नागपुर में मजदूरी का काम करते थे। जहां दोनों भाईयो को एक युवती से प्रेम हो गया, लेकिन युवती का बड़े भाई शिवशंकर से ज्यादा मासुम से लगाव था। जो शिवशंकर को अच्छा नहीं लगता था और वह अपने ही भाई से ईर्ष्या करने लगा था।

Read More: युवती को ट्रेन से फेंकने मामले में आया नया मोड़, पीड़िता ने दिया हैरान कर देने वाला बयान 

दुश्मनी में बदला दोनों भाईयों का रिश्ता

छोटे भाई मासुम से युवती के लगाव की बात कब बड़े भाई शिवशंकर के दिल में दुश्मनी में बदल गई यह मासुम समझ नहीं सका। 21 और 22 जून की दरमियानी रात्रि शिवशंकर और मासुम नागपुर से वारासिवनी पहुंचे और गृहग्राम दीनी जाने के लिए कोई साधन नहीं होने से वारासिवनी से किसी की मदद से वह डोंगरगांव तक आये। यहां से वे दोनो दीनी जा रहे थे। इसी दौरान डोंगरगांव और लिंगमारा के बीच बड़े भाई शिवशंकर ने छोटे भाई मासुम के सिर पर हथौड़ा से हमला कर उसकी हत्या कर दी।

Read More: प्रदेश वासियों के लिए खुशखबरी… बदला जाएगा इस रेलवे स्टेशन का नाम, यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं में भी किया बदलाव

हमले की झूठी कहानी बनाई

आरोपी बड़े भाई ने योजनाबद्ध तरीके से एक नई कहानी को अंजाम देकर पुलिस को गुमराह करने का काम किया। उस दौरान शिवशंकर ने बताया था कि बाइक में में सवार तीन लोगों ने हम दोनों पर हमला कर दिया, जिस वजह से सिर पर हथौड़ा लगने से उसके छोटे भाई की मौत हो गई। रामपायली थाना पुलिस ने 36 घंटो में आरोपी को किया गिरफ्तार कर लिया है। IBC24 से हितेन चौहान की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें