Reported By: Hiten Chauhan
,Balaghat News
बालाघाट। Balaghat News: हिंसा से पीड़ित और जरूरतमंद युवतियों को रोजगार से जोड़ने की नई पहल को लेकर रक्षिका शौर्य फाउंडेशन ने एक अनूठी पहल की है। आज 24 जनवरी को बालिका दिवस से निःशुल्क ई-रिक्शा का प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार से जोड़ने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। इस मुहिम को कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया।
दरअसल, कलेक्ट्रेट कार्यालय में 24 जनवरी को बालिका दिवस पर रक्षिका वाहिनी ई-रिक्शा प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत कलेक्टर द्वारा किया गया। ई-रिक्शा प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत को एक सराहनीय पहल बताते हुए कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने कहा कि घरेलु हिंसा से पीड़ित और बालिका सुधार गृह की बच्चियां को एनजीओ के माध्यम से ई-रिक्शा प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। जो एक सराहनीय पहल है। इस दौरान जो भी आर्थिक मदद होगी, वह की जाएगी।
Balaghat News: रक्षिका शौर्य शक्ति फाउंडेशन की अध्यक्ष जयश्री सोनवाने ने बताया कि वर्तमान में उनके पास 15 महिलाओं ने पंजीयन कराया है, लेकिन प्रारंभिक प्रशिक्षण में तीन युवतियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 15 दिनों का होगा। जिसके बाद हम प्रशिक्षित महिलाओं और युवतियों को शासन की योजना से जोड़कर उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए ई-रिक्शा दिलवाएंगे, ताकि नगर में वह केवल महिलाओं के लिए ई-रिक्शा का संचालन कर अपना और परिवार का जीवनयापन कर सके।