Sagar News: आतंकी से मुठभेड़ में शहीद हुआ एमपी का लाल, गृह ग्राम में सैनिक सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

Last Rites of Soldier Rajesh Yadav Today बंडा निवासी सैनिक राजेश यादव आतंकी मुठभेड़ में हुए शहीद, आज गृह ग्राम क्वायला पहुंचेगा पार्थिव शरीर

Sagar News: आतंकी से मुठभेड़ में शहीद हुआ एमपी का लाल, गृह ग्राम में सैनिक सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

Bastar Lok Sabha Election 2024

Modified Date: December 29, 2023 / 12:14 pm IST
Published Date: December 29, 2023 12:14 pm IST

Last Rites of Soldier Rajesh Yadav Today: सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले के बंडा के रहने वाले आर्मी के जवान राजेश यादव पुंछ में आतंकियों से मुठभेड़ के चलते गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में दिल्ली के अर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन हालत नाजुक होने के चलते इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

Last Rites of Soldier Rajesh Yadav Today: फिलहाल उनकी पोस्टिंग लेह में थी, जहां आंतकी हमले में उन्हें गोली लगी थी। गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उन्होने अंतिम सांस ली। बता दें पुछ में 21 दिसंबर को आतंकी से मुठभेड़ के दौरान वे घायल हुए थे। जिसके बाद आज उनका पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम क्वायला पहुंचेगा जहां सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Shivraj Left For Goa Tour With Family: पूर्व सीएम शिवराज का वैकेशन मोड ऑन, परिवार सहित Goa हुए रवाना 

 ⁠

ये भी पढ़ें- Bhopal BRTS Corridor Will be Removed: नए साल में BRTS मुक्त होगा भोपाल, 4 प्लान बनकर तैयार

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...