जबलपुर हवाई अड्डे पर अमेरिकी नागरिक से प्रतिबंधित जीपीएस ट्रैकर जब्त

जबलपुर हवाई अड्डे पर अमेरिकी नागरिक से प्रतिबंधित जीपीएस ट्रैकर जब्त

जबलपुर हवाई अड्डे पर अमेरिकी नागरिक से प्रतिबंधित जीपीएस ट्रैकर जब्त
Modified Date: May 9, 2025 / 12:45 pm IST
Published Date: May 9, 2025 12:45 pm IST

जबलपुर, नौ मई (भाषा) मध्यप्रदेश के जबलपुर के डुमना हवाई अड्डे पर एक अमेरिकी नागरिक से प्रतिबंधित ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) ट्रैकर डिवाइस जब्त किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

नगर पुलिस अधीक्षक (रांझी) संतोष कुमार साहू ने पीटीआई-भाषा को बताया कि भारत में हवाई यात्रा के दौरान जीपीएस ट्रैकर डिवाइस ले जाना और उसका उपयोग करना प्रतिबंधित है।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने दूरसंचार अधिनियम के प्रावधानों के तहत डिवाइस जब्त कर खमरिया पुलिस को सौंप दिया है।

 ⁠

डुमना हवाई अड्डे के निदेशक आरआर पांडे ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘अमेरिका के कंसास की रहने वाली एंजेला के परिनार (62) जबलपुर से दिल्ली की यात्रा के दौरान जीपीएस ट्रैकर डिवाइस लेकर जा रही थीं।’

उन्होंने बताया कि सीआईएसएफ को बृहस्पतिवार को विमान में चढ़ने से पहले नियमित जांच के दौरान महिला के हैंड बैग में यह डिवाइस मिली।

अधिकारी ने बताया कि जब महिला से डिवाइस के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि वह अपनी वृद्धावस्था के कारण अपने परिवार के साथ अपनी लोकेशन साझा करने के लिए यात्रा के दौरान इसे अपने साथ रखती है।

उन्होंने बताया कि जब्ती के बाद यात्री को विमान में चढ़ने की अनुमति दे दी गई। भारत आने वाले या भारत से होकर यात्रा करने वाले लोगों के लिए सैटेलाइट फोन और सैटेलाइट-सक्षम जीपीएस डिवाइस रखना प्रतिबंधित है।

भाषा सं दिमो

मनीषा नरेश

नरेश


लेखक के बारे में