बड़वानी। बड़वानी- पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने आज पत्रकार वार्ता आयोजित कर बाईक चोरी के मामलों का खुलासा किया है। दीपक कुमार शुक्ला ने बताया की थाना बड़वानी पुलिस सहित सेंधवा ग्रामीण पुलिस ने बाईक चोरी मामले में सफलता पाई है। जिसमे बड़वानी पुलिस ने 8 बाईक जप्त कर 6 लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें 3 बालिग और 3 नाबालिग शामिल है, जो धार जिले व बड़वानी के है।
बात करें सेंधवा ग्रामीण पुलिस की तो यहां भी चोरी की 8 बाईक जप्त कर 5 लोगों को हिरासत में लिया है, जो धुलिया महाराष्ट के रहने वाले है। पुलिस ने बड़वानी के आरोपियों से जंहा दो देशी कट्टे सहित 2 जिंदा कारतूस जप्त किये है, वही सेंधवा पुलिस ने भी एक देशी कट्टा कारतूस व फरसा जप्त किया है। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के अनुसार दोनों गैंग लंबे समय से जिले में सक्रिय थी महाराष्ट के पकड़े गए आरोपियों के साथ बड़वानी व धार के आरोपियों के भी रेकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मप्र : एमएसपी से कम दाम पर गेहूं खरीदे जाने…
3 hours ago