4 youths who went to bathe at Narmada Ghat drowned, 2 dead bodies recovered, search continues
4 youths who went to bathe in Narmada river drowned: बड़वानी। अंजड़ के ग्राम लोहारा स्थित नर्मदा नदी के घाट पर एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 3 लोग गुजरात तो एक मिर्जापुर जिला धार नहाते वक्त नर्मदा नदी में डूब गए। बताया जा रहा है कि नहाते समय एक व्यक्ति डूबने लगा। जिसे बचाने 3 लोग और डूब गए, जिसमें मिर्जापुर निवासी सहित एक गुजराती के युवक के शव बरामद कर लिए गए है, जबकि 2 लोगों की तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार गुजरात से 11 लोग जमात में शामिल होने मिर्जापुर जिला धार आये थे जंहा से नहाने के लिए नर्मदा नदी में आये थे और नहाते समय डूब गए। फिलहाल स्थानीय गोताखोरों सहित एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी हुई है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें