Barwani News: अब मोबाइल ऐप से होगी कर्मचारियों की हाजिरी, सरकारी दफ्तर में देर से आने वालों की छुट्टी, मोबाइल ऐप से आएगा अपडेट

Barwani News: अब मोबाइल ऐप से होगी कर्मचारियों की हाजिरी, सरकारी दफ्तर में देर से आने वालों की छुट्टी, मोबाइल ऐप से आएगा अपडेट

Barwani News: अब मोबाइल ऐप से होगी कर्मचारियों की हाजिरी, सरकारी दफ्तर में देर से आने वालों की छुट्टी, मोबाइल ऐप से आएगा अपडेट

Barwani News/Image Source: IBC24

Modified Date: October 23, 2025 / 05:57 pm IST
Published Date: October 23, 2025 5:57 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बायोमेट्रिक से मोबाइल ऐप तक,
  • नगर पालिका ने लगाई कड़ी नजर,
  • देरी पर होगी कटौती,

बड़वानी: Barwani News: बड़वानी नगर पालिका में कर्मचारियों की हाजिरी व्यवस्था में एक बार फिर बदलाव किया गया है। अब सभी कर्मचारियों को मोबाइल ऐप के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी। पिछले दो महीनों में यह तीसरा बदलाव है पहले रजिस्टर पर हस्ताक्षर होते थे फिर बायोमेट्रिक थंब इम्प्रेशन शुरू किया गया था। नगर पालिका सीएमओ सोनाली शर्मा ने बताया कि शासन के निर्देश पर आधार आधारित उपस्थिति प्रणाली शुरू की गई है। इसके लिए कर्मचारियों को मोबाइल में एक विशेष ऐप दिया गया है।

नगर पालिका में 400 से अधिक कर्मचारी हैं जिनमें स्थायी, मस्टर रोल और संविदा कर्मचारी शामिल हैं। इन सभी के लिए मोबाइल ऐप से उपस्थिति दर्ज करना अनिवार्य कर दिया गया है। यह व्यवस्था 1 अक्टूबर से प्रायोगिक तौर पर शुरू की गई थी जिसे अब अनिवार्य कर दिया गया है। इस नई प्रणाली के तहत, चाहे फील्ड कर्मचारी हों या कार्यालय कर्मचारी, सभी को प्रतिदिन समय पर कार्यालय पहुंचना होगा। ऐप में कार्यालय की लोकेशन दर्ज है। कर्मचारियों को कार्यालय पहुंचकर मोबाइल ऐप खोलकर अपना चेहरा स्कैन करना होगा, जिससे उनकी उपस्थिति दर्ज हो जाएगी। इस प्रक्रिया में लोकेशन और समय भी दर्ज होगा। कर्मचारियों को दिन में दो बार उपस्थिति दर्ज करनी होगी।

Barwani News:  सीएमओ सोनाली शर्मा ने कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर कई बार आकस्मिक निरीक्षण किए थे और देरी से आने वाले कर्मचारियों पर नाराजगी व्यक्त की थी। नई व्यवस्था से सभी कर्मचारियों को रोजाना समय पर कार्यालय पहुंचना होगा। ऐप में दर्ज लोकेशन और समय के आधार पर ही कर्मचारियों की उपस्थिति मान्य होगी और उसी के अनुसार उनका वेतन भुगतान किया जाएगा।

 ⁠

सोनाली शर्मा ने बताया कि इस आधार-आधारित मोबाइल ऐप प्रणाली से कर्मचारियों के देर से कार्यालय आने की समस्या समाप्त होगी। उन्होंने यह भी बताया कि कार्यालय में आधार-आधारित अटेंडेंस सिस्टम की मशीन भी स्थापित की जा रही है, जिससे कर्मचारी मशीन के माध्यम से भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकेंगे।

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।